सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019: पहले दिन के खेल का राउंड अप, बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला

Enter caption

# ग्रुप डी:

Enter caption

ग्रुप डी में कर्नाटक ने असम को 15 रनों से, बंगाल ने मिजोरम को 159 रनों से, हरियाणा ने अरुणाचल प्रदेश को आठ विकेट से और छत्तीसगढ़ ने ओडिशा को 10 विकेट से हराया। कर्नाटक ने कप्तान मनीष पांडे के 74 रनों की मदद से 169/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में असम की टीम वशीकुर रहमान (63) और रजकुद्दीन अहमद (53*) के धुआंधार अर्धशतकों के बावजूद 154/7 का स्कोर ही बना सकी।

बंगाल ने अभिमन्यु ईश्वरन (56 गेंद 107) के ताबड़तोड़ शतक और श्रीवत्स गोस्वामी के 55 रनों की मदद से 221/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मिजोरम की टीम सिर्फ 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।प्रयास बरमन ने चार और प्रदीप्त प्रमाणिक ने तीन विकेट लिए।

अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हरियाणा ने चैतन्य बिश्नोई के नाबाद 60 और नितिन सैनी के नाबाद 45 रनों की मदद से 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। हरियाणा के सुमित कुमार ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए।

ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सुभ्रांशु सेनापति के 51 रनों की मदद से 137 रन बनाये, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने ऋषभ तिवारी के नाबाद 71 और शशांक चंद्राकर के नाबाद 57 रनों की मदद से 17वें ओवर में बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली।

ग्रुप डी के सभी मैच कटक में खेले गए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now