सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019: पहले दिन के खेल का राउंड अप, बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला

Enter caption

# ग्रुप ई:

Enter caption

ग्रुप ई में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 12 रनों से, पुडुचेरी ने हैदराबाद को तीन रनों से, उत्तराखंड ने सेना को तीन विकेट से और बड़ौदा ने त्रिपुरा को आठ विकेट से हराया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबजी करते हुए 149/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में समर्थ सिंह के 93 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद उत्तर प्रदेश की टीम 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुरेश रैना सिर्फ़ पांच रन बना सके। महाराष्ट्र के सत्यजीत बचव ने तीन विकेट लिए।

पुडुचेरी ने पारस डोगरा के धुआंधार 89 रनों की मदद से 159/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अक्षत रेड्डी के नाबाद 69 रनों के बावजूद हैदराबाद की टीम 156/9 का स्कोर ही बना सकी। अम्बाती रायडू सिर्फ 6 रन ही बना सके। पुडुचेरी के टी.परंदमन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

सेना ने कप्तान रजत पालीवाल के नाबाद 54 रनों की मदद से 164/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में उत्तराखंड ने कर्णवीर कौशल के 58 और गिरीश राउतुरी के धुआंधार 49 रनों की मदद से एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत हासिल की।

त्रिपुरा की टीम सिर्फ 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में बड़ौदा ने 17वें ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बड़ौदाके अतीत शेठ ने सिर्फ 13 रन देकर पांच विकेट लिए।

ग्रुप ई के सभी मैच दिल्ली में खेले गए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now