28 फरवरी को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019 में कुल मिलाकर पांच ग्रुप में 17 मैच खेले गए। मणिपुर के मंयक राघव ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। मुरली विजय और रॉबिन उथप्पा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, तो भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे का खराब प्रदर्शन एक बार फिर जारी रहा। कल बंगाल के लिए शानदार शतक जड़ने वाले ऋद्धिमान साहा आज फ्लॉप हुए।
आइये नज़र डालते हैं पांचवें राउंड में खेले गए सभी मैचों के परिणामों पर:
# ग्रुप ए:
ग्रुप ए में केरल ने नागालैंड को 10 विकेट से, जम्मू-कश्मीर ने मणिपुर को 8 विकेट से और आंध्रा ने झारखंड को 3 रन से हराया। नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103-8 का स्कोर बनाया, जिसे केरल की टीम ने विष्णु विनोद (53) और राहुल (51) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 12.2 ओवर में बिनी कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
मणिपुर ने मयंक राघव के 103 रनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 182-6 का स्कोर बनाया, जिसे जम्मू-कश्मीर ने जतिन वाधवन (59) और बंदीप सिंह (59) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 17.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
आंध्रा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 179 रनों पर ढेर हो गई। झारखंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए सौरभ तिवारी (54) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बावजूद 176 रनों पर ऑलआउट हो गए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# ग्रुप बी:
ग्रुप बी में हिमाचल प्रदेश ने 9 रनों से, बिहार ने मेघालय को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से और तमिलनाडु ने विदर्भ को 3 विकेट से हराया। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकुश बैंस (55) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 150-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 141-7 का स्कोर ही बना पाई।
मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124-8 का स्कोर बनाया, जिसे बिहार की टीम ने एक गेंद शेष रहते 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋुषभ राठौड़ (51) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 141-9 का स्कोर बनाया, जिसे तमिलनाडु ने मुरली विजय (74) की शानदार पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 19.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।
# ग्रुप सी
ग्रुप सी में पंजाब ने गोवा को 79 रनों से मुंबई ने सौराष्ट्र को 8 रनों से और रेलवे ने सिक्किम को 9 विकेट से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनन वोहरा ( 87) की शानदार पारी की बदौलत 205-7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गोवा की टीम 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम रॉबिन उथप्पा (57) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद 139 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए।
सिक्किम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिलिंद कुमार (54) की पारी की बदौलत 109-5 का स्कोर बनाया, जिसे रेलवे ने प्रथम सिंह (53) की पारी की बदौलत 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
# ग्रुप डी
ग्रुप डी में कर्नाटक ने ओडिसा को 51 रनों से, अरुणाचल प्रदेश ने मिजोरम को 8 विकेट से, बंगाल ने छत्तीसगढ़ को 26 रनों से और हरियाणा ने असम को 7 विकेट से हराया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहन कदम (89) की पारी की बदौलत 155-9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओडिसा की टीम 104 रनों पर ढेर हो गई।
मिजोरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी कोहली (52) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 122-8 का स्कोर बनाया, जिसे अरुणाचल प्रदेश ने समर्थ सेठ (66) की शानदार पारी की बदौलत 11.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
बंगाल ने पहले बल्लाबाजी करते हुए 188-4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 20 ओवर में 162-9 का स्कोर ही बना पाई।
असम ने 15 ओवर के मुकाबले में 80-9 का स्कोर बनाया, जिसे हरियाणा ने 3 विकेट खोकर 8.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
# ग्रुप ई
ग्रुप ई में महाराष्ट्र ने बड़ौदा को 7 विकेट से, त्रिपुरा ने पुडुचेरी को 8 विकेट से, सेना ने हैदराबाद को 4 विकेट से और उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को 118 रनों से हराया। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163-7 का स्कोर बनाया, जिसे महाराष्ट्र ने राहुल त्रिपाठी (70) की पारी की बदौलत 19.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पुडुचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित (54) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 102-9 का स्कोर बनाया, जिसे त्रिपुरा ने एक विकेट खोकर 17 ओवर में ही हासिल कर लिया।
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135-8 का स्कोर बनाया, जिसे सेना ने विकास हथवाला (61) की शानदार पारी की बदौलत 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के लिए 4 विकेट लिए।
उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षदीप नाथ (70) और समर्थ (75) की पारियों की बदौलत 209-6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में उत्तराखंड की टीम 91 रनों पर सिमट गई। यूपी के लिए सौरभ कुमार ने 5 विकेट लिए, तो रैना फ्लॉप हुए।