# ग्रुप बी:
ग्रुप बी में हिमाचल प्रदेश ने 9 रनों से, बिहार ने मेघालय को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से और तमिलनाडु ने विदर्भ को 3 विकेट से हराया। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकुश बैंस (55) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 150-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 141-7 का स्कोर ही बना पाई।
मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124-8 का स्कोर बनाया, जिसे बिहार की टीम ने एक गेंद शेष रहते 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋुषभ राठौड़ (51) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 141-9 का स्कोर बनाया, जिसे तमिलनाडु ने मुरली विजय (74) की शानदार पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 19.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।
Edited by मयंक मेहता