# ग्रुप ई
ग्रुप ई में महाराष्ट्र ने बड़ौदा को 7 विकेट से, त्रिपुरा ने पुडुचेरी को 8 विकेट से, सेना ने हैदराबाद को 4 विकेट से और उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को 118 रनों से हराया। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163-7 का स्कोर बनाया, जिसे महाराष्ट्र ने राहुल त्रिपाठी (70) की पारी की बदौलत 19.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पुडुचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित (54) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 102-9 का स्कोर बनाया, जिसे त्रिपुरा ने एक विकेट खोकर 17 ओवर में ही हासिल कर लिया।
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135-8 का स्कोर बनाया, जिसे सेना ने विकास हथवाला (61) की शानदार पारी की बदौलत 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के लिए 4 विकेट लिए।
उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षदीप नाथ (70) और समर्थ (75) की पारियों की बदौलत 209-6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में उत्तराखंड की टीम 91 रनों पर सिमट गई। यूपी के लिए सौरभ कुमार ने 5 विकेट लिए, तो रैना फ्लॉप हुए।