सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019 का सुपर लीग राउंड आज समाप्त हुआ और महाराष्ट्र एवं कर्नाटक की टीम ने 14 मार्च को इंदौर में होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। सुपर लीग के पांचवें दिन कुल मिलाकर चार मैच खेले गए। कर्नाटक ने विदर्भ को 6 विकेट से, महाराष्ट्र ने रेलवे को 21 रनों से, मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 46 रनों से और बंगाल ने गुजरात को सात विकेट से हराया।
सुपर लीग के बाद अंक तालिका में ग्रुप ए से महाराष्ट्र 16 अंकों के साथ और ग्रुप बी से कर्नाटक 16 अंकों के साथ टॉप पर रही।
आइये नज़र डालते हैं आज खेले गए सभी मैचों के परिणाम पर:
मुंबई vs उत्तर प्रदेश
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्धेश लाड के 62, एकनाथ केरकर के 46 और कप्तान श्रेयस अय्यर के 43 रनों की मदद से 183/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर, सिद्धेश लाड और शिवम दुबे ने तीन-तीन विकेट लिए।
विदर्भ vs कर्नाटक
विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपूर्व वानखड़े के 56 और अक्षय करनेवार के तेज़ 33 रनों की मदद से 138/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कर्नाटक ने कप्तान मनीष पांडे के ताबड़तोड़ 49 और रोहन कदम के 39 रनों की मदद से चार गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।
महाराष्ट्र vs रेलवे
महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए निखिल नाइक के धुआंधार 95 और नौशाद शेख के 59 रनों की मदद से 177/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रेलवे की टीम 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
बंगाल vs गुजरात
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल के 53 रनों के बावजूद 121 रन ही बनाये, जिसके जवाब में बंगाल ने ऋद्धिमान साहा के नाबाद 53 और विवेक सिंह के नाबाद 28 रनों की मदद से 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।