Syed Mushtaq Ali Trophy: सुपर लीग स्टेज के दूसरे दिन खेले गए सभी मैचों का राउंडअप 

दिनेश कार्तिक ने किया निराश
दिनेश कार्तिक ने किया निराश

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग स्टेज के दूसरे दिन भी 4 मुकाबले खेले गए। विजय शंकर ने महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई, तो युजवेंद्र चहल ने अपनी टीम के लिए किफायती गेंदबाजी की। इसके अलावा मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, श्रेयस अय्यर और क्रुणाल पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।

आइए नजर डालते हैं कि सभी मैचों की रिपोर्ट पर:

#राजस्थान vs हरियाणा

हरियाणा ने राजस्थान को 4 विकेट से शिकस्त दी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 123-7 का स्कोर बनाया, जिसे हरियाणा की टीम ने हर्षल पटेल (25 गेंदों में 41 रन) की धुआंधा पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 16वें ओवर में हासिल कर लिया। राहुल तेवतिया ने गेंद के साथ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए

#तमिलनाडु vs मुंबई

तमिलनाडु ने मुंबई को 7 विकेट से शिकस्त दी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शम्स मुलानी की अर्धशतकीय पारी की बदौत 121-9 का स्कोर बनाया, जिसे तमिलनाडु ने 3 विकेट खोकर 14 वें ओवर में ही हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक ने जहां सिर्फ 4, तो श्रेयस अय्यर ने 1 रन ही बनाया। विजय शंकर ने 20 गेंदों में 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

#बड़ौदा vs दिल्ली

बड़ौदा ने दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151-6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 150-9 का स्कोर ही बना पाई। क्रुणाल पांड्या ने बल्ले के साथ सिर्फ 11 गेंदों में 7 रन बनाए, तो गेंद के साथ उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। यूसुफ पठान और दीपक हूडा ने गेंद के साथ एक विकेट लिया।

#कर्नाटक vs झारखंड

कर्नाटक ने झारखंड को 13 रनों से हराया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पदीकल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 189ृ-6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में झारखंड की टीम 176-5 का स्कोर ही बना पाई। मनीष पांड ने सिर्फ 16 रन बनाए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now