सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग स्टेज के तीसरे दिन 4 मुकाबले खेले गए। केएल राहुल की धुआंधार पारी की बदौलत कर्नाटक ने जीत हासिल की, वहीं मुंबई की जीत में पृथ्वी शॉ ने एक शानदार पारी खेली। केदार जाधव ने भी महाराष्ट्र की जीत में बढ़िया पारी खेली। दिल्ली के खिलाफ हरियाणा की जीत में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए।
आइए नजर डालते हैं कि सभी मैचों की रिपोर्ट पर:
कर्नाटक vs पंजाब
ग्रुप बी में कर्नाटक ने पंजाब को 7 विकेट से हराया। पंजाब ने पहले खेलते हुए मनदीप सिंह के 76 और गुरकीरत सिंह के 44 रनों की मदद से 163/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कर्नाटक ने केएल राहुल (48 गेंद 84*, 7 चौके एवं 4 छक्के) की धुआंधार पारी की बदौलत 18 ओवर में जीत हासिल कर ली। कर्नाटक के रोनित मोरे ने पंजाब की पारी में चार विकेट लिए थे।
महाराष्ट्र vs बड़ौदा
ग्रुप ए में महाराष्ट्र ने बड़ौदा को 67 रनों से हराया। महाराष्ट्र ने अज़ीम काज़ी के 48 और ऋतुराज गायकवाड़ एवं केदार जाधव के 47-47 रनों की पारी की मदद से 165/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बड़ौदा की टीम सिर्फ 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। महाराष्ट्र के सत्यजीत बच्छव ने सिर्फ 5 रन देकर दो विकेट लिए।
मुंबई vs झारखंड
ग्रुप बी में मुंबई ने झारखंड को पांच विकेट से हराया। झारखंड ने पहले खेलते हुए कुमार देवब्रत के 58 और सुमित कुमार के 33 रनों की मदद से 170/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई ने पृथ्वी शॉ (39 गेंद 64, चार चौके एवं पांच छक्के) की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 19.1 ओवर में ही पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
हरियाणा vs दिल्ली
ग्रुप ए में हरियाणा ने दिल्ली को 30 रनों से हराया। हरियाणा ने पहले खेलते हुए हिमांशु राणा के 59 और शिवम चौहान के 47 रनों की मदद से 181/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 151/8 का स्कोर ही बना सकी। हरियाणा की तरफ से युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की और रन देकर 3 विकेट लिए। ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में 28 रनों की धीमी पारी खेली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं