सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे दिन कुल 38 टीमों के बीच 19 मुकाबले खेले गए। ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार फॉर्म जारी है। गायकवाड़ ने लगातार तीसरी बार फिफ्टी जड़ी। दीपक हूडा और मनीष पांडे के अलावा हनुमा विहारी ने भी फिफ्टी जड़ी।
ग्रुप A
पंजाब vs गोवा
पंजाब की टीम ने गोवा को 81 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए पंजाब ने 4 विकेट पर 197 रन बनाए। प्रभसिमरन ने 119 रन बनाए। जवाब में गोवा ने 8 विकेट पर 116 रन बनाए। सिद्धार्थ कौल ने 3 विकेट झटके।
महाराष्ट्र vs ओडिसा
महाराष्ट्र ने 27 रन से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए महाराष्ट्र ने 8 विकेट पर 183 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंद पर 81 रन बनाए। यह लगातार उनका तीसरा अर्धशतक है। केदार जाधव ने 55 रन बनाए। जवाब में ओडिसा की टीम 156 रन बनाकर आउट हो गई।
तमिलनाडु vs पांडिचेरी
तमिलनाडु की टीम ने पांडिचेरी की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। पांडिचेरी ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 129 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु ने 2 विकेट पर 2 विकेट पर 130 रन बनाए।
ग्रुप B
कर्नाटक vs सेना
इस मैच में कर्नाटक की टीम ने सेना को 33 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 6 विकेट पर 142 रन बनाए। मनीष पांडे ने 51 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए सेना ने 8 विकेट पर 109 रन बनाए।
बड़ौदा छत्तीसगढ़
बड़ौदा की टीम ने इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 34 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में बड़ौदा ने 4 विकेट पर 98 रन बनाए।
बंगाल vs मुंबई
मुंबई ने 10 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मुंबई ने 7 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बंगाल की टीम ने 8 विकेट पर 121 रन बनाए।
ग्रुप C
जम्मू-कश्मीर vs हरियाणा
इस मुकाबले में जम्मू और कश्मीर ने हरियाणा को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए हरियाणा 108 रन बनाकर आउट हो गई। उमरान मलिक ने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। जवाब में जम्मू और कश्मीर ने 3 विकेट पर 109 रन बनाए।
राजस्थान vs हिमाचल प्रदेश
राजस्थान की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए हिमाचल ने 6 विकेट पर 136 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए राजस्थान ने 3 विकेट पर 141 रन बनाए। महिपाल लोमरोड़ ने 39 गेंद पर 55 रन बनाए। दीपक हूडा ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाते हुए 36 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए।
झारखण्ड vs आंध्रा
इस मैच में झारखण्ड को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। आंध्रा ने 4 विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में झारखण्ड 157 रन बनाए।
ग्रुप D
रेलवे vs केरल
इस मैच में रेलवे ने केरल को 6 रनों के करीबी अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए रेलवे की टीम ने 6 विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए केरल की टीम 6 विकेट पर 138 रन बना पाई।
गुजरात vs मध्य प्रदेश
गुजरात ने 50 रन से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए गुजरात ने 3 विकेट पर 162 रन बनाए। प्रियांक पांचाल ने 79 रन की पारी खेली। जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 112 रन पर आउट हो गई।
असम vs बिहार
बिहार को असम की टीम ने 3 विकेट से हरा दिया। बिहार ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए असम ने 7 विकेट पर 136 रन बनाए।
ग्रुप E
हैदराबाद vs चंडीगढ़
इस मैच में चंडीगढ़ को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते चंडीगढ़ ने 5 विकेट पर 162 रन बनाए। मनन वोहरा ने शतक जड़ा। हैदराबाद ने 2 विकेट पर 163 रन बनाए। हनुमा विहारी ने 53 रन बनाए।
उत्तर प्रदेश vs दिल्ली
इस मैच में उत्तर प्रदेश को दिल्ली ने 9 विकेट से हराया है। पहले खेलते हुए उत्तर प्रदेश 8 विकेट पर 108 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दिल्ली ने 1 विकेट पर 109 रन बनाए।
उत्तराखंड vs सौराष्ट्र
इस मैच में सौराष्ट्र ने 2 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने 3 विकेट पर 146 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए उत्तराखंड ने 5 विकेट पर 144 रन बनाए।
प्लेट ग्रुप
नागालैंड vs मिजोरम
इस मैच में नागालैंड ने 39 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए नागालैंड ने 5 विकेट पर 156 रन बनाए। मिजोरम ने 5 विकेट पर 117 रन बनाए।
त्रिपुरा vs मणिपुर
इस मैच में त्रिपुरा ने 55 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए त्रिपरा ने 2 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में मणिपुर ने 6 विकेट पर 113 रन बनाए।
सिक्किम vs अरुणाचल प्रदेश
इस मैच में सिक्किम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए अरुणाचल ने 90 रन बनाए। जवाब में सिक्किम ने 1 विकेट पर 91 रन बनाए।
विदर्भ vs मेघालय
इस मैच में विदर्भ ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेघालय ने 96 रन बनाए। जवाब में विदर्भ ने 2 विकेट पर 100 रन बनाए।