सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज ग्रुप चरण समाप्त हो गया। कुल 38 टीमों के बीच 19 मैच खेले गए। अब प्री क्वार्टरफाइनल राउंड 16 नवम्बर से होंगे। अजिंक्य रहाणे की धाकड़ फॉर्म जारी है। उनके अलावा पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन के बल्लों से भी रन देखने को मिले हैं।
ग्रुप A
ओडिसा vs पांडिचेरी
पांडिचेरी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ओडिसा ने 7 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में पांडिचेरी ने 4 विकेट पर 136 रन बनाए।
पंजाब vs तमिलनाडु
इस मुकाबले में तमिलनाडु ने 7 विकेट से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए पंजाब ने 6 विकेट पर 145 रन बनाए। तमिलनाडु ने 3 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। विजय शंकर ने नाबाद 59 रन बनाए।
महाराष्ट्र vs गोवा
इस मैच में महाराष्ट्र ने 73 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए महाराष्ट्र ने 3 विकेट पर 177 रन बनाए। यश नागर ने नाबाद 103 रन जड़े। ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 रन की पारी खेली। गोवा की टीम 104 रन बनाकर आउट हो गई।
ग्रुप B
बड़ौदा vs मुंबई
इस मैच में मुंबई ने 82 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मुंबई ने 2 विकेट पर 193 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 83 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 71 रन जड़े। बड़ौदा 9 विकेट पर 111 रन बना पाई।
कर्नाटक vs बंगाल
इस मैच में बंगाल ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 8 विकेट पर 134 रन बनाए। बंगाल ने 3 विकेट पर 138 रन बनाए।
छत्तीसगढ़ vs सेना
इस मैच में छत्तीसगढ़ ने 35 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 3 विकेट पर 176 रन बनाए। सेना की टीम 141 रन बनाकर आउट हो गई।
ग्रुप C
हिमाचल प्रदेश vs आंध्रा
इस मैच में हिमाचल की टीम ने 30 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए हिमाचल ने 7 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में आंध्रा की टीम 118 रन बनाकर आउट हो गई।
राजस्थान vs हरियाणा
राजस्थान की टीम ने हरियाणा को 30 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान ने 6 विकेट पर 155 रन बनाए। दीपक हूडा ने 75 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए हरियाणा की टीम 125 रन बनाकर आउट हो गई।
जम्मू और कश्मीर vs झारखण्ड
झारखण्ड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। जम्मू और कश्मीर ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए झारखण्ड ने 5 विकेट पर 157 रन बनाए।
ग्रुप D
गुजरात vs बिहार
गुजरात ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बिहार ने 6 विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 5 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया।
रेलवे vs असम
इस मैच में रेलवे ने 48 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए रेलवे ने 6 विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए असम की टीम 6 विकेट पर 117 रन बना पाई।
मध्य प्रदेश vs केरल
केरल ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मध्य प्रदेश ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में केरल ने 2 विकेट पर 172 रन बनाए। सचिन बेबी ने नाबाद 51 और संजू सैमसन ने 33 गेंद में नाबाद 56 रन जड़े।
ग्रुप E
उत्तराखंड vs चंडीगढ़
इस मैच में चंडीगढ़ ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए उत्तराखंड ने 5 विकेट पर 161 रन बनाए। चंडीगढ़ ने 4 विकेट पर 164 रन बनाए। मनन वोहरा ने 74 रन बनाए।
सौराष्ट्र vs दिल्ली
सौराष्ट्र ने 13 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने 6 विकेट पर 166 रन बनाए। दिल्ली की टीम 5 विकेट पर 153 रन बना पाई।
उत्तर प्रदेश vs हैदराबाद
हैदराबाद ने 29 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 7 विकेट पर 147 रन बनाए। यूपी की टीम 118 पर आउट हो गई।
प्लेट ग्रुप
विदर्भ vs सिक्किम
इस मैच में सिक्किम ने 130 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए विदर्भ ने 5 विकेट पर 205 रन बनाए। सिक्किम जवाब में 8 विकेट पर 75 रन बना पाई।
त्रिपुरा vs नागालैंड
त्रिपुरा ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए नागालैंड 63 रन पर आउट हो गई। त्रिपुरा ने 1 विकेट पर 67 रन बनाए।
मेघालय vs अरुणाचल प्रदेश
मेघालय ने 92 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेघालय ने 3 विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में अरुणाचल की टीम 6 विकेट पर 102 रन बना पाई।
मणिपुर vs मिजोरम
इस मैच में मिजोरम की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मणिपुर ने 6 विकेट पर 100 रन बनाए। जवाब में मिजोरम ने 2 विकेट पर 105 रन बनाए।