सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराते हुए खिताबी जीत हासिल की। मुकाबला नाटकीय अंदाज में समाप्त हुआ। पहले खेलते हुए कर्नाटक की टीम ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए तमिलनाडु की टीम ने 6 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंतिम गेंद पर शाहरुख खान ने छक्के से टीम को जीत दिलाई।
टॉस जीतकर तमिलनाडु ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह एकदम सही फैसला साबित हुआ। रोहन कदम बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद करुण नायर और मनीष पांडे भी क्रमशः 18 और 13 रन बनाकार चलते बने। सरथ बीआर भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। अभिनव मनोहर ने क्रीज पर टिककर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वह 46 रन बनाकर आउट हुए। प्रवीन दुबे ने 33 और जगदीश सुचित ने 18 रन बनाकर टीम को 150 के पार पहुँचाया। इस तरह कर्नाटक ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए। तमिलनाडु के लिए साई किशोर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने सबसे पहले हरी निशांत का विकेट गंवाया। वह 23 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद साई सुदर्शन भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय कुल स्कोर 51 रन था। यहाँ से विजय शंकर ने भी 18 रन का योगदान दिया। अर्धशतक के करीब बढ़ रहे एन जगदीशन जब 41 रन बनाकर आउट हुए, तब तमिलनाडु की स्थिति थोड़ी खराब हो गई। यहाँ से जरूरी रन रेट बढ़ता चला गया। अंतिम गेंद तक यह मैच गया। अंतिम गेंद पर तमिलनाडु को जीत के लिए 1 गेंद में 5 रन की जरूरत थी। शाहरुख़ खान ने छक्का जड़ते हुए टीम को खिताबी जीत दिलाई। वह 15 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। केसी करियप्पा ने 2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
कर्नाटक: 151/7
तमिलनाडु: 153/6