शुभमन गिल की धाकड़ पारी, आरसीबी के बल्लेबाज की तूफानी पारी, रहाणे हुए फ्लॉप

3rd One Day International: India v South Africa
शुभमन गिल अपनी टीम को जीत दिलाकर ले गए (सांकेतिक फोटो)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अंतिम राउंड के 18 मैच आज समाप्त हो गए। शुभमन गिल ने अपनी टीम के लिए धाकड़ अर्धशतक जमाया। आरसीबी के लिए आईपीएल में खेलने वाले रजत पाटीदार ने फिफ्टी जड़ी। रियान पराग ने भी अर्धशतक जमाया।

ग्रुप ए

मिजोरम vs राजस्थान

राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए मिजोरम 7 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई।

असम vs मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश ने 4 विकेट पर 192 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 52 रनों की पारी खेली। असम ने 5 विकेट पर 194 रन बनाए। रियान पराग ने 75 रन बनाए।

मुंबई vs उत्तराखंड

मुंबई ने 5 विकेट पर 174 रन बनाए। रहाणे ने 34 रन बनाए। उत्तराखंड ने 9 विकेट पर 172 रन बनाए।

रेलवे vs विदर्भ

रेलवे ने 5 विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए विदर्भ ने 4 विकेट पर 153 रन बनाए।

ग्रुप बी

मणिपुर vs हैदराबाद

मणिपुर ने 117 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए हैदराबाद ने बिना किसी नुकसान के 120 रन बनाए।

उत्तर प्रदेश vs पंजाब

यूपी ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 1 विकेट पर 148 रन बनाए। शुभमन गिल ने 44 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए।

दिल्ली vs त्रिपुरा

त्रिपुरा 134 रन बनाकर आउट हो गई। दिल्ली ने 4 विकेट पर 139 रन बनाए। नितीश राणा ने 61 रन बनाए।

पांडिचेरी vs गोवा

पांडिचेरी ने पहले खेलते हुए महज 88 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए गोवा ने 4 विकेट पर 89 रन बनाए।

ग्रुप सी

अरुणाचल प्रदेश vs महाराष्ट्र

महाराष्ट्र ने 5 विकेट पर 162 रन बनाए। अरुणाचल 9 विकेट पर 99 रन बनाए।

हरियाणा vs कर्नाटक

हरियाणा ने 9 विकेट पर 125 रन बनाए। कर्नाटक ने 5 विकेट पर 129 रन बनाए। मनीष पांडे ने नाबाद 64 रन बनाए।

मेघालय vs केरल

मेघालय ने 8 विकेट पर 100 रन बनाए। जवाब में केरल ने 5 विकेट पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया।

जम्मू एंड कश्मीर vs सेना

पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू एंड कश्मीर ने 6 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में सेना ने 7 विकेट पर 152 रन बनाए।

ग्रुप डी

आंध्रा vs बड़ौदा

बड़ौदा ने 6 विकेट पर 161 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आंध्रा ने 6 विकेट पर 150 रन बनाए।

नागालैंड vs हिमाचल प्रदेश

नागालैंड ने 8 विकेट पर 86 रन बनाए। जवाब में हिमाचल ने 1 विकेट पर 88 रन बनाए।

बिहार vs गुजरात

बिहार ने 7 विकेट पर 161 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 6 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ग्रुप ई

छत्तीसगढ़ vs ओडिसा

इस मैच में छत्तीसगढ़ ने 7 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में ओडिसा की टीम 80 पर सिमट गई।

झारखण्ड vs सिक्किम

सिक्किम की टीम 58 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में झारखण्ड ने बिना विकेट गंवाए 61 रन बनाए।

बंगाल vs चड़ीगढ़

बंगाल ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ ने 2 विकेट पर 138 रन बनाये।

Quick Links