सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syes Mushtaq Ali Trophy) के फर्स्ट राउंड के पहले दिन आज 18 मैच हुए। कुछ मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। देवदत्त पडीक्कल ने तूफानी शतकीय पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक जड़ने के अलावा 6 विकेट झटके। पृथ्वी शॉ ने नाबाद फिफ्टी जड़ी।
ग्रुप ए
मिजोरम vs मुंबई
मुंबई ने इस मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की। मिजोरम की टीम 8 विकेट पर 98 रन बना पाई। जवाब में मुंबई ने 1 विकेट पर 103 रन बनाए। पृथ्वी शॉ 55 रन बनाकर नाबाद रहे।
रेलवे vs उत्तराखंड
इस मैच में उत्तराखंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। रेलवे ने 6 विकेट पर 150 रन बनाए। उत्तराखंड ने 3 विकेट पर 154 रन बनाए।
असम vs विदर्भ
विदर्भ ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। असम ने 5 विकेट पर 161 रन बनाए। विदर्भ ने 4 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मध्य प्रदेश vs राजस्थान
मध्य प्रदेश ने पहले बैटिंग कर 5 विकेट पर 173 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर 31 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में खेलते हुए राजस्थान की टीम 135 रन बनाकर आउट हो गई। अय्यर ने गेंदबाजी में भी छह विकेट चटकाए।
ग्रुप बी
दिल्ली vs मणिपुर
दिल्ली ने 71 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए दिल्ली ने 7 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मणिपुर की टीम 7 विकेट पर 96 रन ही बना पाई।
गोवा vs त्रिपुरा
गोवा ने इस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए त्रिपुरा ने 8 विकेट पर 114 रन बनाए। जवाब में गोवा ने 5 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया।
उत्तर प्रदेश vs पांडिचेरी
उत्तर प्रदेश ने बारिश के कारण बाधित मैच में वीजेडी मेथड से 10 विकेट से जीत दर्ज की। पांडिचेरी 94 पर आउट हुई। उत्तर प्रदेश को रिवाइज टारगेट 83 रनों का मिला था।
हैदराबाद vs पंजाब
हैदराबाद को पंजाब ने 59 रनों से हराया। पंजाब ने 4 विकेट पर 174 रन बनाए। हैदराबाद ने जवाब में 115 रन बनाए।
ग्रुप सी
अरुणाचल प्रदेश vs केरल
बारिश के कारण 11 ओवरों के मैच में अरुणाचल ने 6 विकेट पर 53 रन बनाए। केरल ने बिना विकेट गंवाए 55 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मेघालय vs जम्मू कश्मीर
बारिश के कारण मैच को 9 ओवर का किया गया। जम्मू एंड कश्मीर ने 3 विकेट पर 81 रन बनाए। मेघालय ने 2 विकेट पर 85 रन बनाकर जीत दर्ज की।
हरियाणा vs सेना
इस मैच में हरियाणा ने 1 रन से जीत दर्ज की। हरियाणा ने 126 रन बनाए। सेना 125/7 का स्कोर बना पाई।
कर्नाटक vs महाराष्ट्र
इस मैच में कर्नाटक ने 99 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 2 विकेट पर 215 रन बनाए। देवदत्त पडीक्कल ने 62 गेंदों में नाबाद 124 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र ने 8 विकेट पर 116 रन बनाए।
ग्रुप डी
बड़ौदा vs नागालैंड
इस मैच में बड़ौदा की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस ग्रुप में गुजरात और हिमाचल के बीच मैच गीले आउटफील्ड के कारण नहीं हुआ। आंध्रा और सौराष्ट्र के बीच मैच बारिश के कारण नहीं हुआ।
ग्रुप ई
ओडिसा vs सिक्किम
इस मुकाबले में ओडिसा ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सिक्किम ने 100/6 का स्कोर बनाया, जिसे ओडिसा ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
छत्तीसगढ़ vs तमिलनाडु
छत्तीसगढ़ ने 6 रनों से जीत दर्ज कर उलटफेर किया। छत्तीसगढ़ ने 5 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए तमिलनाडु ने 9 विकेट पर 126 रन बनाए।
बंगाल vs झारखण्ड
गीले आउटफील्ड के कारण मैच रद्द हो गया।