शुभमन गिल ने तूफानी शतक जड़ टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया, चेतेश्वर पुजारा हुए फ्लॉप

3rd One Day International: India v South Africa
शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की (सांकेतिक फोटो)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2022) में आज चारों क्वार्टर फाइनल मैच समाप्त हो गए। पंजाब, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और मुंबई की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। शुभमन गिल ने धाकड़ शतक जमाया। वहीँ पुजारा फ्लॉप रहे।

पंजाब vs कर्नाटक, क्वार्टर फाइनल 1

इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। पंजाब की टीम ने 9 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पंजाब ने 4 विकेट पर 225 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। शुभमन गिल ने तूफानी शतक जमाया। वह 55 गेंदों में 126 रन जड़ने में सफल रहे। जवाब में खेलते हुए कर्नाटक की टीम ने 6 विकेट पर 216 रन बनाए।

विदर्भ vs दिल्ली, क्वार्टर फाइनल 2

इस करीबी मैच में विदर्भ ने 1 रन से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह हासिल कर ली। पहले खेलते हुए विदर्भ की टीम ने 5 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। अक्षय वाडकर ने सबसे अधिक 63 रनों की पारी खेली। जवाब में खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 6 विकेट पर 156 रनों का स्कोर हासिल किया। यश धुल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वह नाबाद लौटे लेकिन टीम एक रन से हार गई।

बंगाल vs हिमाचल प्रदेश, क्वार्टर फाइनल 3

बंगाल की टीम को हिमाचल के सामने 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 199 रनों का स्कोर हासिल किया। शाहबाज अहमद के बल्ले से 59 रनों की पारी आई। जवाब में खेलते हुए हिमाचल प्रदेश ने 6 विकेट पर 200 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। आकाश वशिष्ट ने नाबाद 76 रन जड़े।

मुंबई vs सौराष्ट्र, क्वार्टर फाइनल 4

इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने 8 विकेट पर 166 रन बनाए। प्रेरक मांकड़ ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। पुजारा 12 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में मुंबई ने 8 विकेट पर 168 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। श्रेयस अय्यर ने 40 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma