श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेल टीम को फाइनल में पहुँचाया, शुभमन गिल की पारी गई बेकार

1st One Day International: India v South Africa
श्रेयस अय्यर ने शानदार फिफ्टी जमाई (सांकेतिक फोटो)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पंजाब को हिमाचल और मुंबई ने विदर्भ को हरा दिया। शुभमन गिल ने बेहतरीन बैटिंग की। श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी रन आए।

पंजाब vs हिमाचल प्रदेश, सेमीफाइनल 1

टॉस हारकर पहले खेलते हुए हिमाचल की टीम ने प्रशांत चोपड़ा का विकेट जल्दी गंवा दिया। चोपड़ा ने 17 रन बनाए। सुमित वर्मा ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 25 गेंदों में 51 रन बनाए। उनके अलावा अक्ष वशिष्ट ने 43 और पंकज जायसवाल ने 16 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। इस तरह हिमाचल ने 7 विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए पंजाब की टीम के लिए शुभमन गिल ने 32 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। अनमोलप्रीत ने 30 रन बनाए। मनदीप सिंह ने 15 गेंदों में 29 रनों की नाबाद पारी खेली। पंजाब ने 7 विकेट पर 163 रन बनाए। हिमाचल के लिए ऋषि धवन ने 3 और मयंक डागर ने 2 विकेट झटके।

मुंबई vs विदर्भ, सेमीफाइनल 2

विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विदर्भ के लिए अथर्व तायडे ने 29 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 24 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह विदर्भ ने 7 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मुंबई की टीम के लिए पृथ्वी शॉ ने 34 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। अय्यर ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की पारी खेली। सरफराज खान ने भी 19 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। मुंबई की टीम ने सत्रहवें ओवर में 5 विकेट पर 169 रनों का स्कोर बनाते हुए मुकाबला जीत लिया। विदर्भ के लिए दर्शन नालकंडे और अक्षय कार्नेवर ने 2-2 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications