Syed Mushtaq Ali Trophy : ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे के तूफानी अर्धशतक, संजू सैमसन बुरी तरह फ्लॉप, तिलक वर्मा की कप्तानी पारी 

अजिंक्य रहाणे अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने में सफल रहे
अजिंक्य रहाणे अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने में सफल रहे

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई। टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 18 मुकाबले हुए, जिसमें चार मुकाबले बारिश के कारण रद्द किये गए। पहले दिन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और जितेश शर्मा का बल्ला जमकर बोला, जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) फ्लॉप रहे। तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।

ग्रुप ए

छत्तीसगढ़ vs मिजोरम

छत्तीसगढ़ ने कप्तान अमनदीप खरे के 54 गेंदों में 73 रनों की मदद से 20 ओवर में 150/8 का स्कोर बनाया, जवाब में मिजोरम पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 106 रन ही बना पाई।

बड़ौदा vs जम्मू एंड कश्मीर

पहले खेलते हुए बड़ौदा ने 145/5 का स्कोर बनाया। कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 48 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। उमरान मलिक को एक विकेट मिला। 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू एंड कश्मीर 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना पाई। क्रुणाल ने गेंदबाजी में चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और एक सफलता भी हासिल की।

हैदराबाद vs मेघालय

हैदराबाद ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेघालय ने 20 ओवर में 119/6 का स्कोर बनाया, जवाब में तिलक वर्मा के नाबाद 41 रनों की मदद से हैदराबाद ने एक विकेट खोकर 120 रन बनाते हुए 14वें ओवर में मुकाबला अपने नाम किया।

हरियाणा vs मुंबई

हरियाणा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 18 ओवर में 147/5 का स्कोर बनाया और मुंबई को VJD मेथड की मदद से 149 का संशोधित लक्ष्य मिला। मुंबई ने अजिंक्य रहाणे की 43 गेंदों में नाबाद 76* रनों की पारी की मदद से 16वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ग्रुप बी

सर्विसेज vs सिक्किम

सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 95/8 का स्कोर बनाया, सर्विसेज ने 10.3 ओवर में ही 98/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

बिहार vs चंडीगढ़

बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिपिन सौरभ के 76 रनों की मदद से 171/6 का स्कोर बनाया। 172 रनों के लक्ष्य को चंडीगढ़ ने 17 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान मनन वोहरा ने 81 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

ओडिशा vs असम

हाई स्कोरिंग मुकाबले में ओडिशा ने 11 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ओडिशा ने सुभ्रांशु सेनापति (119*) के शतक की मदद से 20 ओवर में 226/2 का स्कोर बनाया, जवाब में असम की टीम कप्तान रियान पराग के 19 गेंदों में नाबाद 45 रनों के बावजूद पूरे ओवर खेलकर 215/9 का स्कोर ही बना पाई।

केरल vs हिमाचल प्रदेश

पहले खेलते हुए केरल ने 20 ओवर में 163/8 का स्कोर बनाया। कप्तान संजू सैमसन ने 2 गेंदों में 1 रन बनाया। 164 रनों के लक्ष्य के जवाब में हिमाचल प्रदेश अंतिम ओवर में 128 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

ग्रुप सी

गुजरात vs अरुणाचल प्रदेश

इस मुकाबले में गुजरात ने छह विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश ने 126/8 का स्कोर बनाया, जिसे गुजरात ने आठवें ओवर में ही 131/4 का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया।

मणिपुर vs रेलवे

मणिपुर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाये, जवाब में रेलवे ने 10.1 ओवर में 116/1 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।

गोवा vs आंध्रा

पहले खेलते हुए गोवा ने 20 ओवर में 232/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आंध्रा 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

सौराष्ट्र vs पंजाब

पंजाब को सौराष्ट्र के खिलाफ 37 रनों की शिकस्त मिली। पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने वी जडेजा के नाबाद 50 रनों की बदौलत 211/4 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब की पूरी टीम आखिरी ओवर में 174 के स्कोर पर सिमट गई। अनमोलप्रीत सिंह ने 22 गेंदों में 48 रन बनाये।

ग्रुप डी

उत्तराखंड vs विदर्भ

विदर्भ के खिलाफ उत्तराखंड को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए विदर्भ ने निर्धारित 13 ओवर में 141/3 का स्कोर बनाया, जिसे उत्तराखंड ने जितेश शर्मा के 18 गेंदों में नाबाद 51 रनों की मदद से 12वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

पांडिचेरी बनाम राजस्थान

बारिश के कारण मुकाबला टॉस के पहले ही रद्द हो गया।

बंगाल vs महाराष्ट्र

पहले खेलते हुए बंगाल ने 20 ओवर में 158/6 का स्कोर बनाया, जवाब में महाराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ के 40 गेंदों में 82 और कप्तान केदार जाधव के नाबाद 40 रनों की बदौलत 14.2 ओवर में ही 159/2 का स्कोर बनाते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।

ग्रुप ई

कर्नाटक vs तमिलनाडु

बारिश के टॉस भी नहीं हुआ।

मध्य प्रदेश vs नागालैंड

बारिश ने टॉस का मौका नहीं दिया और मुकाबला रद्द घोषित कर दिया गया।

दिल्ली vs उत्तर प्रदेश

इस मुकाबले को भी बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now