सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण का आज दूसरा दिन रहा। दूसरे दिन कई शतक देखने को मिले, जिसमें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और विष्णु विनोद मुख्य रहे। वहीं, आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के सबसे तेज T20 अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा। हालाँकि, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। वहीं, गेंदबाजी में सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने डेब्यू में ही पांच विकेट चटका दिए। रियान पराग (Riyan Parag) ने ऑलराउंड प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाई।
ग्रुप ए
हैदराबाद vs जम्मू एंड कश्मीर
पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू एंड कश्मीर ने 20 ओवर में 159/8 का स्कोर बनाया, जवाब में हैदराबाद ने 18.3 ओवर में ही 160/2 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान तिलक वर्मा ने नाबाद अर्धशतक जड़ा और 43 गेंदों में 58 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
मेघालय vs मुंबई
इस मुकाबले में मुंबई ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। मेघालय ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 65/9 का स्कोर बनाया। तुषार देशपांडे ने घातक गेंदबाजी की और आठ रन देकर तीन विकेट लिए। 66 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
बड़ौदा vs मिजोरम
लो स्कोरिंग मुकाबले में बड़ौदा को 6 विकेट से जीत मिली। पहले खेलते हुए मिजोरम ने पूरे ओवर खेलकर 97/7 का स्कोर बनाया, जवाब में बड़ौदा ने 14 ओवर में 98/4 का स्कोर बनाया।
छत्तीसगढ़ vs हरियाणा
पहले खेलते हुए हरियाणा ने 20 ओवर में 162/5 का स्कोर बनाया, जिसे छत्तीसगढ़ ने चार गेंद शेष रहते 163/6 का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया।
ग्रुप बी
असम vs बिहार
रोमांचक मुकाबले में असम ने 5 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए असम की टीम ने कप्तान रियान पराग के 34 गेंदों में 61 रनों की बदौलत 20 ओवर में 200/5 का स्कोर बनाया, जवाब में बिहार पूरे ओवर खेलकर चार विकेट के नुकसान पर 195 रन ही बना पाई। पराग ने गेंदबाजी में भी दो विकेट चटकाए।
हिमाचल vs ओडिशा
ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138/7 का स्कोर बनाया, जवाब में हिमाचल ने 16.3 ओवर में ही 140/2 का स्कोर बनाकर मुकाबले में जीत दर्ज की।
चंडीगढ़ vs सिक्किम
सिक्किम की टीम पहले बल्लेबाजी करते चंडीगढ़ के गेंदबाजों के सामने 20 ओवर में सिर्फ 90/9 का ही स्कोर बना पाई। संदीप शर्मा ने तीन विकेट चटकाए। कप्तान मनन वोहरा के नाबाद 36 रनों की बदौलत चंडीगढ़ ने 10.1 ओवर में ही 94/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
केरल vs सर्विसेज
सर्विसेज को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए केरल ने 20 ओवर में 189/3 का स्कोर खड़ा किया। विष्णु विनोद ने 62 गेंदों में 109 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 22 गेंदों में 22 रनों की धीमी पारी खेली। 190 रनों के लक्ष्य का सर्विसेज ने अच्छे से पीछा किया लेकिन आखिरी में 188/5 के स्कोर तक ही पहुँच पाई।
ग्रुप सी
गोवा vs मणिपुर
गोवा ने मणिपुर को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए मणिपुर ने 20 ओवर में 122/9 का स्कोर बनाया, जवाब में गोवा ने 16.2 ओवर में ही 123 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
आंध्रा vs पंजाब
पहले खेलते हुए पंजाब ने अभिषेक शर्मा के 51 गेंदों में 112 और अनमोलप्रीत सिंह की 26 गेंदों में 87 रनों की पारी की बदौलत 275/6 का स्कोर बनाया और टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया। जवाब में आंध्रा 170/7 का ही स्कोर बना पाई। हरप्रीत बरार ने तीन विकेट चटकाए।
अरुणाचल प्रदेश vs रेलवे
रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 246/5 रन बनाये और टूर्नामेंट के इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने 12 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली और 11 गेंदों में अर्धशतक लगाकर एक भारतीय द्वारा सबसे तेज टी20 फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो अभी तक युवराज सिंह (12 गेंद) के नाम था। अरुणाचल प्रदेश ने 18.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 119 रन बनाये और 127 रनों से जीत दर्ज की।
गुजरात vs सौराष्ट्र
पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने 16.2 ओवर में 122/6 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात ने 10.2 ओवर में 110/4 का स्कोर बना लिया था और तभी बारिश आ गई। VJD मेथड से गुजरात को 6 विकेट से विजेता घोषित कर दिया गया।
ग्रुप डी
बंगाल vs राजस्थान
पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने ऋत्विक रॉय की 32 गेंदों में 51 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 172/7 का स्कोर बनाया। राजस्थान के लिए खलील अहमद ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट चटकाए। जवाब में राजस्थान पूरे ओवर खेलकर 143/9 के स्कोर तक ही पहुँच पाई।
महाराष्ट्र vs उत्तराखंड
उत्तराखंड ने पहले खेलते हुए 16.4 ओवर में 171/2 का स्कोर बनाया, जवाब में महाराष्ट्र ने 11 ओवर में 105/6 का स्कोर बना लिया था लेकिन आगे खेल संभव नहीं। उत्तराखण्ड को VJD मेथड से 23 रनों से जीत मिली।
झारखंड vs पांडिचेरी
पांडिचेरी ने अरुण कार्तिक के नाबाद अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 188/4 का स्कोर बनाया, 185 रनों के लक्ष्य को झारखंड ने अनुकूल रॉय के 21 गेंदों में 43 रनों की मदद से 19.3 ओवर में छह विकेट खोकर 189 रन बनाते हुए हासिल किया।
ग्रुप ई
तमिलनाडु vs उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश को मुकाबले में 8 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने विजय शंकर के 42 रनों की मदद से 20 ओवर में 146/6 का स्कोर बनाया। यूपी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और 31 रन देकर तीन विकेट लिए। 147 रनों के लक्ष्य के जवाब में, उत्तर प्रदेश पांच विकेट खोकर 138 रन ही बना पाई। रिंकू सिंह ने 26 गेंदों में बेहद धीमी पारी खेली।
दिल्ली vs मध्य प्रदेश
दिल्ली के खिलाफ मध्य प्रदेश की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 115/9 का ही स्कोर बना पाई। डेब्यू मुकाबला खेल रहे लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने पांच विकेट चटकाए। छोटे स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19.2 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
नागालैंड vs त्रिपुरा
पहले खेलते हुए नागालैंड ने 129/4 का स्कोर बनाया, जवाब में त्रिपुरा ने रोमांचक तरीके से एक गेंद शेष रहते 132/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।