Syed Mushtaq Ali Trophy: रिंकू सिंह की तूफानी पारी पर यश दयाल ने फेरा पानी, डिफेंडिंग चैंपियन टूर्नामेंट से बाहर, संजू सैमसन 0 पर आउट  

रिंकू सिंह की जबरदस्त पारी के बावजूद टीम को हार मिली (Pic Courtesy : BCCI Domestic)
रिंकू सिंह की जबरदस्त पारी के बावजूद टीम को हार मिली (Pic Courtesy : BCCI Domestic)

सैयद मुश्ताक़ अली टूर्नामेंट 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy) में 2 नवंबर को टूर्नामेंट के चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जबरदस्त अर्धशतक लगाया लेकिन उनकी पारी पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया। केरल के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) डक पर आउट हुए और उनकी टीम सेमीफाइनल में जाने से चूक गई। रियान पराग (Riyan Parag) का लगातार अर्धशतकों का सिलसिला टूट गया लेकिन उनकी टीम आगे जाने में कामयाब रही।

आइये नजर डालते हैं मुकाबलों के हाल पर :

उत्तर प्रदेश vs पंजाब, पहला क्वार्टर फाइनल

पंजाब की टीम ने उत्तर प्रदेश को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 20 ओवर में 169/3 का स्कोर बनाया। रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में चार चौके और छह छक्के की बदौलत 77 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में पंजाब ने 19.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी दो ओवर में पंजाब को 21 रन चाहिए थे लेकिन पारी के 19वें ओवर में यश दयाल ने 19 रन खर्च किये, जो निर्णायक साबित हुए। पंजाब के नेहाल वडेरा को 39 गेंदों में 52 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

केरल vs असम, दूसरा क्वार्टर फाइनल

असम ने 17 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्जकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए केरल ने 20 ओवर में 158/6 का स्कोर बनाया। कप्तान संजू सैमसन फ्लॉप रहे और खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन अन्य दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। जवाब में असम ने प्लेयर ऑफ द मैच सुमित की 75 रनों की पारी की मदद से 17.1 ओवर में 162/4 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल किया। कप्तान रियान पराग 12 रन ही बना पाए और उनका पिछली सात पारियों में अर्धशतक लगाने का क्रम आठवीं पारी में टूट गया।

मुंबई vs बड़ौदा, तीसरा क्वार्टर फाइनल

बड़ौदा ने 3 विकेट से जीत दर्ज करते हुए गत विजेता मुंबई को टूर्नामेंट से बाहर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 148/8 का स्कोर बनाया, जवाब में बड़ौदा ने 18.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 149 रन मुकाबला अपने नाम किया।

दिल्ली vs विदर्भ, चौथा क्वार्टर फाइनल

पहले खेलते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 176/6 का स्कोर बनाया। अनुज रावत ने 68 और कप्तान यश ढुल ने 43 रनों की पारी खेली। उमेश यादव ने चार विकेट चटकाए। 177 के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम पूरे ओवर खेलकर 137/9 का ही स्कोर बना पाई।

आपको बता दें कि टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 4 नवंबर को खेले जायेंगे। पहले मैच में दिल्ली के सामने पंजाब होगी, जबकि दूसरे मैच में बड़ौदा के सामने असम की टीम होगी। 6 नवंबर को फाइनल होगा। ये सभी मुकाबले मोहाली में ही खेले जायेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now