Syed Mushtaq Ali Trophy: SRH के खिलाड़ी ने आयुष बदोनी की पारी पर फेरा पानी, रियान पराग की टीम फाइनल से चूकी

अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Courtesy: BCCI Domestic)
अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Courtesy: BCCI Domestic)

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में 4 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल दिल्ली और पंजाब के बीच हुआ, जबकि दूसरा सेमीफाइनल बड़ौदा और असम के बीच खेला गया। इन मुकाबकों में पंजाब और बड़ौदा ने बाजी मारी। अभिषेक शर्मा ने पंजाब के लिए बेहतरीन पारी खेली और आयुष बदोनी के अर्धशतकीय पारी के बावजूद अपनी टीम को जीत दिलाई। रियान पराग सेमीफाइनल में फ्लॉप रहे।

पहले सेमीफाइनल में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183/7 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से आयुष बदोनी ने 57 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली। अनुज रावत ने भी 34 रनों का योगदान दिया। कप्तान यश ढुल फ्लॉप रहे और सिर्फ 7 रन ही बना पाए। पंजाब की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य के जवाब में पंजाब ने 18.4 ओवर में 184/4 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 45 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली। वहीं मनदीप सिंह ने सिर्फ 36 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

दूसरे सेमीफाइनल में असम को बड़ौदा ने 23 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। असम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाये। ऋषव दास ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। कप्तान रियान पराग सिर्फ 8 रन ही बना पाए। बड़ौदा की तरफ से अभिमन्युसिंह राजपूत ने चार विकेट चटकाए। 144 रनों के लक्ष्य को बड़ौदा ने 17वें ओवर में ही 146/4 का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया। टीम के लिए निनाद राठवा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये।

अब सैयद मुश्ताक़ अली टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पंजाब और बड़ौदा के बीच 6 नवंबर को खेला जायेगा। यह मुकाबला भी मोहाली में ही खेला जायेगा।

Quick Links