भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के आगामी सीजन में बहुत बड़ा बदलाव नजर आएगा। बीसीसीआई ने आगामी सीजन के लिए तीन नए नियम लागू किए हैं। इन तीनों नियमों के बाद टूर्नामेंट और भी रोचक हो सकता है।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगामी सीजन से गेंदबाजों को बहुत बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। उन्हें अब एक ओवर में दो बाउंसर डालने की छूट होगी। अभी तक गेंदबाजों को एक ओवर में सिर्फ एक ही बाउंसर करने की इजाजत होती थी लेकिन अब दो बाउंसर तेज गेंदबाज डाल सकेंगे। बीसीसीआई गेंद और बल्ले के बीच कॉन्टेस्ट को बराबर रखना चाहती है और इसी वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है।
आईपीएल की तरह कभी भी कर सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर का प्रयोग
दूसरा नियम ये है कि अब इम्पैक्ट प्लेयर का प्रयोग मैच के दौरान कभी भी किया जा सकता है। पिछले सीजन नियम ये था कि आप 14 ओवर के बाद ही इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान में बुला सकते हैं। हालांकि अब इस नियम में बदलाव किया गया है और आईपीएल की तरह अब आप कभी भी इस नियम का प्रयोग कर सकते हैं।
तीसरा नियम ये है कि सभी टीमों को टॉस से पहले ही अपने प्लेइंग इलेवन और चार सब्सीट्यूट खिलाड़ियों का ऐलान करना होगा। आईपीएल में सभी कप्तान दो शीट लेकर आते हैं और टॉस हो जाने के बाद उस हिसाब से प्लेइंग इलेवन बताते हैं लेकिन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टॉस से पहले ही आपको अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान करना होगा।
आपको बता दें कि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन इस बार 16 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक होगा। ईरानी कप के बाद और विजय हजारे ट्रॉफी से पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इन तीन नए नियमों के लागू होने के बाद सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रोमांच और बढ़ सकता है।