सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज कुल पांच मैच खेले गए। सेन्ट्रल जोन में 2 और ईस्ट जोन के 2 और नॉर्थ जोन का एक मैच खेला गया। बंगाल, रेलवे, झारखण्ड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ये सभी मुकाबले रांची, रायपुर और दिल्ली में खेले गए हैं। सेना के खिलाफ दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 32 गेंदों पर 64 रन बनाए। इसमें उन्होंने 11 चौके और एक छक्का जमाया। बंगाल की तरफ से असम के खिलाफ मनोज तिवारी ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 63 रन बनाए। संक्षिप्त स्कोर ईस्ट जोन असम - 143/9 (रिशव दास 53, एस रॉय 17), बंगाल - 147/4 (मनोज तिवारी 63*, अनुस्तुप मजुमदार 34) ओडिशा - 123/10 (जीबी पोद्दार 64, सारंगी 14), झारखण्ड - 129/2 (इशान किशन 51, इशांक जग्गी 40) सेंट्रल जोन राजस्थान - 150/6 (तजिंदर सिंह 43*, सलमान खान 40), रेलवे - 151/6 (चंद्रपाल सैनी 41, महेश रावत 37) छत्तीसगढ़ - 113/8 (अमनदीप खरे 33, शिवेंद्र सिंह 27), उत्तर प्रदेश - 114/4 (अक्षदीप नाथ 43*, आरके सिंह 33) नॉर्थ जोन दिल्ली - 225/8 (ऋषभ पन्त 64, नितीश राणा 30), सेना - 203/10 (रवि चौहान 53, नकुल शर्मा 53)