सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज 4 मुकाबले हुए, इनमें 2 दिल्ली और इतने ही मैच रायपुर में खेले गए। मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। लम्बे समय से रनों के लिए तरस रहे सुरेश रैना आज भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब की टीम ने हिमाचल के खिलाफ 211 रनों का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन युवराज सिंह इसमें कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 21 रन पर आउट हो गए।
पराजय झेलने वाली टीमों में रेलवे, सेना, विदर्भ और हिमाचल प्रदेश थी। चारों मुकाबलों में 2 सेंट्रल जोन और दो नॉर्थ जोन के मैच थे। हिमाचल की टीम ने पंजाब के बड़े लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा किया लेकिन अंत में 19 रनों से मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
नॉर्थ जोन
पंजाब - 211/4 (मनन वोहरा 74, मनदीप सिंह 46), हिमाचल प्रदेश - 192/5 (निखिल गांगटा 52*, प्रशांत चोपड़ा 52)
सेना - 140/8 (नकुल शर्मा 42, दिवेश पथानिया 27), हरियाणा - 141/6 (शिवम चौहान 54, राहुल टेवटिया 29*)
सेंट्रल जोन
मध्य प्रदेश - 135/7 (हरप्रीत सिंह 50, सोहराब धालीवाल 31), रेलवे - 111/6 (महेश रावत 38, अरिंदम घोष 26)
उत्तर प्रदेश - 137/8 (शिवम चौधरी 51, अक्षदीप नाथ 31), विदर्भ - 131/8 (अपूर्व वानखेड़े 33, फैज फजल 33)