सैयद मुश्ताक आली इंटर जॉन टी20 टूर्नामेंट का आज चौथा दिन था। लगातार फ्लॉप चल रहे भारतीय टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अर्धशतक जमाते हुए खोई ही फॉर्म पुनः प्राप्त करने की कोशिश की। हरियाणा के साथ धर्मशाला में हुए मैच में कम स्कोर के मैच में गंभीर ने 44 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलते हुए 115 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने में टीम के लिए अहम योगदान दिया। आज इस टूर्नामेंट में विभिन्न जॉन की टीमों के बीच कुल सात मैच खेले गए, जिनका लेखा-जोखा इस प्रकार है। # बड़ौदा vs गुजरात इस मुकाबल में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आतिशी खेल दिखाया और दीपक हूडा के शतक की बदौलत 8 विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने चिराग गांधी की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 7 विकेट पर 186 रन ही बना पाई। # जम्मू कश्मीर vs हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर की टीम पहले खेलते हुए पूरे 20 ओवर खेलकर 123 रनों पर आउट हो गई। उनके बल्लेबाज मंजूर डार ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 9 विकेट पर 105 रन बनाए और 18 रनों से मैच गंवा दिया। # त्रिपुरा vs झारखंड उदियान बोस की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत त्रिपुरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों पर आउट हुई। जवाबी पारी में झारखंड ने शशीम राठौड़ के नाबाद 70 रनों के बावजूद 6 विकेट पर 168 रन बनाए। # हरियाणा वीएस दिल्ली हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 114 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम ने गौतम गंभीर के 61 रनों की बदौलत एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। # सौराष्ट्र vs मुंबई सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 175 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली। जवाब में अभिषेक नायर की नाबाद 76 रनों की पारी की बदौलत मुंबई ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया। # पंजाब vs सेना इस मुक़ाबले में पंजाब ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 129 रन बनाए। जवाब में सेना की टीम नकुल वर्मा के 54 रनों की पारी के बावजूद 8 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। # असम vs बंगाल टॉस जीतकर असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुण कार्तिक के नाबाद 76 रनों के बल पर 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में बंगाल ने ऋद्धिमान साहा और श्रीवत्स गोस्वामी के अर्धशतकों की बदौलत 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।