सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल: गौतम गंभीर की एक और धमाकेदार पारी, इरफ़ान पठान की शानदार गेंदबाजी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज वानखेड़े स्टेडियम में इंटर जोनल टूर्नामेंट के दूसरे दिन नॉर्थ जोन का मुकाबला वेस्ट जोन से और सेंट्रल जोन का मुकाबला ईस्ट जोन से हुआ। पहले मैच में गौतम गंभीर के लगातार दूसरे अर्धशतक के बावजूद वेस्ट जोन ने इरफ़ान पठान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नॉर्थ जोन को 8 विकेट से हरा दिया। दूसरे मैच में इशान किशन और इशांक जग्गी के अर्धशतकों की बदौलत ईस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को 7 विकेट से हरा दिया। पहले मुकाबले में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। नॉर्थ जोन की शुरुआत बेहद खराब रही और 39 रनों तक उनके 5 विकेट गिर चुके थे। शिखर धवन 3, ऋषभ पन्त 2 और युवराज सिंह खाता खोले बिना आउट हो गए थे। गौतम गंभीर ने हालांकि एक क्षोर संभाले रखा और 58 गेंदों में 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनकी पारी के ही कारण नॉर्थ जोन ने 100 का आंकड़ा पर किया और 20 ओवरों में 107/8 का स्कोर बनाया। वेस्ट जोन की तरफ से इरफ़ान पठान ने 10 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा शार्दुल, ठाकुर, इश्वर चौधरी और अभिषेक नायर ने 1-1 विकेट लिया। वेस्ट जोन ने कप्तान पार्थिव पटेल के बेहतरीन 56 रनों की बदौलत 12.4 ओवर में ही 2 खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने 30 रनों की पारी खेली थी। मैच खत्म होने के समय आदित्य तरे 14 और अंकित बावने 4 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे मुकाबले में ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। सेंट्रल ज़ोन ने कप्तान नमन ओझा के 51 और हरप्रीत सिंह के 48 रनों की बदौलत 151/7 का स्कोर खड़ा किया। अशोक डिंडा और सायन घोष ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में ईस्ट जोन की तरफ से इशान किशन ने ताबड़तोड़ 67 रन बना दिए। इशांक जग्गी 51 रन बनाकर नाबाद रहे और ईस्ट जोन ने 17.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान मनोज तिवारी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। अंक तालिका में फिलहाल साउथ जोन के अलाव सभी टीमों ने अपना खाता खोल लिया है और सबने एक-एक मैच जीते हैं।