सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में दो मुकाबले खेले गए। ईस्ट जोन ने दिन के पहले मैच में इशांक जग्गी (56) और विराट सिंह (58*) के दमदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सेंट्रल जोन को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया। वहीं, सेंट्रल जोन ने हरप्रीत सिंह (92) की उम्दा पारी की बदौलत रोमांचक दिन के दूसरे मैच में साउथ जोन को 2 विकेट से मात दी। दिन के पहले मैच में वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में ईस्ट जोन ने 13.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए 153 रन बनाए। दूसरे मैच में साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में सेंट्रल जोन ने आखिरी गेंद पर बाउंड्री जमाकर लक्ष्य हासिल किया। दिन के पहले मुकाबले में ईस्ट जोन के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्ट जोन को शेल्डन जैक्सन (52) ने शानदार शुरुआत दिलाई। मगर दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। कप्तान पार्थिव पटेल (17) प्रधान की गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए। आदित्य तारे (1) को दास ने विकेटकीपर अरुण कार्तिक के हाथों की शोभा बनाया। दीपक हूडा (19) और प्रेरक मांकड़ (20) ने उपयोगी पारियां खेली, लेकिन घोष व दास ने उन्हें बोल्ड कर दिया। एक छोर पर टिके जैक्सन को ओझा ने विराट सिंह के हाथों कैच आउट कराकर वेस्ट जोन की मुश्किलें बढ़ाई। जैक्सन ने 44 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से पचासा बनाया। रूजुल भट्ट (36*) ने उम्दा पारी खेलकर वेस्ट जोन को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इरफ़ान पठान 2 रन बनाकर नाबाद रहे। ईस्ट जोन की तरफ से प्रीतम दास ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। सूर्यकांत प्रधान, सयान घोष और प्रज्ञान ओझा को एक-एक सफलता मिली। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट जोन ने शानदार शुरुआत की। अरुण कार्तिक (24) ने विराट सिंह (58*) के साथ पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद विराट ने इशांक जग्गी (56) के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी करके ईस्ट जोन के लिए ख़िताब सुनिश्चित किया। जग्गी ने 30 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से अर्धशतक जमाया। उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के लिए आईपीएल की नीलामी में भी शामिल किया गया है। विराट सिंह 34 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने कप्तान मनोज तिवारी (9*) के साथ टीम को जीत दिलाई। दूसरे मैच में सेंट्रल जोन के कप्तान नमन ओझा ने टॉस जीतकर साउथ जोन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। साउथ जोन ने विष्णु विनोद (31), दिनेश कार्तिक (35), कप्तान विजय शंकर (40) और पवन देशपांडे (33*) की शानदार पारियों के सहारे निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। सेंट्रल जोन की तरफ से अंकित राजपूत, अनिकेत चौधरी और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल जोन की शुरुआत बेहद ख़राब रही। कप्तान नमन ओझा बिना खाता खोले शाह की गेंद पर मिलिंद को कैच थमाकर चलते बने। इसके बाद अमनदीप खरे (39) ने हरप्रीत सिंह (92) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। स्वरुप कुमार ने खरे को स्टंपिंग कराया। इसके बाद हरप्रीत को अन्य बल्लेबाजों का सहारा नहीं मिला। अम्बाती रायुडु (11), महेश रावत (2), अक्षदीप नाथ (4), कर्ण शर्मा (1) और सोहराब धालीवाल (10) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटे। मगर हरप्रीत ने एक तरफ से आक्रामक पारी जारी रखी और मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेली। हरप्रीत जब आउट हुए तब सेंट्रल जोन को जीत के लिए 5 गेंदों में 5 रन की दरकार थी। आखिरी ओवर कर रहे राहिल शाह ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए अगली चार गेंदों में 3 रन दिए। सेंट्रल जोन को अंतिम गेंद पर दो रन की दरकार थी। अंकित राजपूत ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट खेलकर बाउंड्री जमाई और टीम को जीत दिलाई।