सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट : कर्नाटक ने गोवा पर धमाकेदार जीत दर्ज कर साउथ जॉन में शीर्ष स्थान हासिल किया

सैयद मुश्ताक अली इंटर जॉन टी20 टूर्नामेंट का आज छ्ठा दिन था। विनय कुमार की कप्तानी वाली कर्नाटक की टीम ने 121 रनों के लक्ष्य को धमाकेदार अंदाज में हासिल कर लिया। गोवा के खिलाफ हुए इस मुक़ाबले में कर्नाटक को 121 रनों का लक्ष्य मिला, जो 11.4 ओवर में हासिल कर लिया गया और साउथ जॉन चैम्पियन भी बन गया। आज इस टूर्नामेंट में विभिन्न जॉन की टीमों के बीच कुल सात मुक़ाबले खेले गए, जिनका लेखा-जोखा इस प्रकार है। # त्रिपुरा vs असम पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम 16.5 ओवर में मात्र 85 रनों पर आउट हो गई। उनके 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। असम के प्रीतम दास ने 9 रन देकर 5 विकेट झटके। जवाब में असम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। # मध्य प्रदेश vs उत्तर प्रदेश सोहराब धालीवाल के 51 रनों की मदद से मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 161 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश की पूरी टीम 19.1 ओवर में 135 रन बनाकर आउट हो गई। # आंध्रा vs हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम 19.2 ओवर में 149 रन बनाकर आउट हो गई। जवाबी पारी खेलते हुए हैदराबाद का खेल अच्छा नहीं रहा और 20 ओवरों में पूरी टीम 129 रनों का आंकड़ा ही छू सकी। # गोवा vs कर्नाटक गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 120 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक ने गौतम और देशपांडे की आतिशी पारियों की बदौलत 11.4 ओवर में ही मैच 6 विकेट से जीत लिया तथा साउथ जॉन में टॉप रहा। विनय कुमार ने 34 रनों की आतिशी पारी खेली। # ओडिशा vs बंगाल पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने 7 विकेट पर 145 रन बनाए। रितिक चटर्जी और श्रीवत्स गोस्वामी दोनों ने 33 रनों की पारियां खेली। जवाब में ओडिशा की पूरी टीम 18.4 ओवर में 121 रनों पर ढेर हो गई। # छतीसगढ़ vs रेलवे छतीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 126 रन बनाए। उनके बल्लेबाज शुभाम अग्रवाल ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। जवाब में रेलवे की टीम पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट पर 120 रन ही बना सकी। # केरल vs तमिलनाडु सचिन बेबी के 53 रनों की बदौलत केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु ने 8 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। बाबा अपराजित ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली।