सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट : शिखर धवन ने खेली आतिशी पारी, उत्तर प्रदेश की हुई बुरी हार

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के पांचवें दिन भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ल खूब गरजा। सेना के खिलाफ हुए इस मैच में धवन ने 82 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए दिल्ली को शानदार जीत दिलाई। इसके अलावा रेलवे के खिलाफ खेलते हुए उत्तर प्रदेश की टीम मात्र 58 रनों पर ढेर होकर 90 रनों के विशाल अंतर से हारी। आज इस टूर्नामेंट में कुल 10 मैच खेले गए। जिनका लेखा-जोखा कुछ इस प्रकार है। # पंजाब vs हिमाचल प्रदेश पंजाब के ओपनर बल्लेबाज मनन वोहरा के 60 रनों की बदौलत पंजाब ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में अंकुश बैन्स के 57 रनों के बावजूद हिमाचल की टीम 9 विकेट पर 139 रन ही बना पाई। # रेलवे vs उत्तर प्रदेश महेश रावत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत रेलवे ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 148 रण बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम मात्र 58 रनों पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। यूपी को 90 रनों की बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। # तमिलनाडु vs आंध्रा तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 179 रन बनाए। विजय शंकर ने उनके लिए 69 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी में आंध्रा की पूरी टीम 6 विकेट पर 142 रन ही बना पाई। आंध्रा के रिकी भुई का अर्धशतक बेकार गया। # कर्नाटक vs हैदरबाद ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के अर्धशतक की बदौलत कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 148 रण बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 6 विकेट पर 134 रण ही बना पाई, एस. बद्रीनाथ ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली। # सौराष्ट्र vs बड़ौदा प्रेरक मांकड़ के 64 रनों की बदौलत सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 160 रण बनाए। जवाब में बड़ौदा ने 7 विकेट खोकर एक ओवर शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के खिलाड़ी इरफान पठान ने 32 गेंदों में नाबाद 65 रनों की आतिशी पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने गेनबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 2 विकेट झटके। # जम्मू कश्मीर vs हरियाणा शुभम खजुरिया के अर्धशतक की मदद से जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 156 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा की टीम बेहद करीब जाकर 4 रनों से मैच हार गई। उनके बल्लेबाज शिवम चौहान ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। # महाराष्ट्र vs मुंबई महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित बावने के 50 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में आदित्य तरे की 71 रनों की आतिशी पारी के बदौलत मुंबई ने छह विकेट से मैच पर कब्जा कर लिया। # सेना vs दिल्ली सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की 82 रनों की आतिशी पारी के दम पर दिल्ली ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। # राजस्थान vs छतीसगढ़ राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में शुभम अग्रवाल की अर्धशतकीय पारी के बावजूद छतीसगढ़ की टीम 7 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। # गोवा vs केरल पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा की टीम मात्र 86 रनों पर बिखर गई। छोटे लक्ष्य को केरल ने 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications