Syed Mushtaq Ali Tropy: उमेश यादव की घातक गेंदबाजी, रिंकू सिंह की मैच जिताऊ पारी, रियान पराग ने जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक 

अपनी पारी के दौरान रिंकू सिंह (PIC : BCCI
अपनी पारी के दौरान रिंकू सिंह (PIC : BCCI

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण में 21 अक्टूबर को खेले गए राउंड अप में कुछ मुकाबले एकतरफा रहे, जबकि कुछ करीबी रहे। वहीं, खिलाड़ियों में अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने विदर्भ के लिए घातक गेंदबाजी की और पांच विकेट चटकाए। रिंकू सिंह (Rinku Singh), यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी अर्धशतक जड़े। इसके अलावा रियान पराग का बल्ला एक बार फिर बोला और उन्होंने अर्धशतकों की हैट्रिक लगाई।

आइये नजर डालते हैं सभी मुकाबलों के हाल पर

ग्रुप ए

छत्तीसगढ़ vs मेघालय

पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 20 ओवर में 162/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघालय की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 96/9 का ही स्कोर बना पाई और 66 रनों से मुकाबला हार गई।

जम्मू एंड कश्मीर vs मुंबई

मुंबई ने 37 रनों से मुकाबला अपने नाम करते हुए टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की। यशस्वी जायसवाल की 36 गेंदों में 50 रनों की पारी की बदौलत मुंबई ने 20 ओवर में 138/5 का स्कोर बनाया, जवाब में जम्मू की टीम 17.3 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुंबई के लिए शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।

बड़ौदा vs हरियाणा

पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने राहुल तेवतिया के 30 गेंदों में 54 रनों की बदौलत 20 ओवर में 155/6 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य के जवाब में बड़ौदा ने 19 ओवर में ही 156/5 का स्कोर बनाकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 32 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली।

हैदराबाद vs मिजोरम

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मिजोरम पूरे 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 114 रन ही बना पाई। 115 के लक्ष्य को हैदराबाद ने कप्तान तिलक वर्मा की 24 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी की मदद से 16वें ओवर में ही चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ग्रुप बी

ओडिशा vs सर्विसेज

सर्विसेज ने रोमांचक मुकाबले में एक गेंद शेष रहते 3 विकेट से सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलत हुए ओडिशा ने 20 ओवर में 142/8 का स्कोर बनाया, जिसे सर्विसेज ने 19.5 ओवर में 146/7 का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया।

बिहार vs हिमाचल प्रदेश

बिहार की टीम ने 20 ओवर में 163/7 का स्कोर बनाया। 164 रनों के लक्ष्य को हिमाचल प्रदेश ने 14वें ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया। टीम की यह चार मैचों में तीसरी जीत है।

चंडीगढ़ vs केरल

पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से 20 ओवर में 193/4 का स्कोर खड़ा किया। कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। लक्ष्य के जवाब में कप्तान मनन वोहरा के 95 रनों की पारी के बावजूद चंडीगढ़ पूरे ओवर खेलकर 186/6 का ही स्कोर बना पाई।

असम vs सिक्किम

सिक्किम को 100 रनों के अंतर से हराकर असम ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए असम ने 20 ओवर में 217/5 का स्कोर बनाया। कप्तान रियान पराग ने 29 गेंदों में 53 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली और लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। 218 रनों के लक्ष्य के जवाब में सिक्किम 19.1 ओवर में 117 रन बनाकर ढेर हो गई।

ग्रुप सी

आंध्रा vs गुजरात

गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 165 रन बनाये, जवाब में आंध्रा ने 17.4 ओवर में ही 166/2 का स्कोर बनाते हुए 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। गुजरात की चार मैचों में यह पहली हार है।

मणिपुर vs पंजाब

पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपुर ने 20 ओवर में 93/8 का ही स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब ने आसानी से 9.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।

रेलवे vs सौराष्ट्र

रोमांचक मुकाबले में रेलवे ने आखिरी गेंद पर 3 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने 20 ओवर में 198/7 का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए रेलवे ने पूरे ओवर खेलते हुए 199/7 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।

अरुणाचल प्रदेश vs गोवा

अरुणाचल प्रदेश ने पहले खेलते हुए 114 रनों का लक्ष्य दिया, जिसको गोवा ने 8.1 ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ग्रुप डी

बंगाल vs विदर्भ

विदर्भ ने बंगाल को हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की। पहले खेलते हुए बंगाल ने 20 ओवर में 212/8 का स्कोर बनाया। विदर्भ की तरफ से उमेश यादव ने 33 रन देकर पांच विकेट झटके। 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ के लिए करुण नायर ने 52 गेंदों में 95 रनों की नाबाद पारी खेली और 17.5 ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

झारखंड vs राजस्थान

राजस्थान ने 18 रनों से मुकाबला अपने नाम कर चार मैचों में पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए टीम ने 20 ओवर में 161/8 का स्कोर बनाया, जवाब में झारखंड की टीम पूरे ओवर खेलकर 143/7 का ही स्कोर बना पाई।

महाराष्ट्र vs पांडिचेरी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पांडिचेरी ने 20 ओवर में 141/7 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में महाराष्ट्र ने 14.1 ओवर में 142/2 का स्कोर बनाकर 8 विकेट से अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

ग्रुप ई

दिल्ली vs कर्नाटक

पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 20 ओवर में 136/5 का स्कोर बनाया जिसमें अभिनव मनोहर की 44 रनों की नाबाद पारी का भी योगदान रहा। 137 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 16.5 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से हासिल किया और अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

मध्य प्रदेश vs त्रिपुरा

मध्य प्रदेश ने रजत पाटीदार के 47 और वेंकटेश अय्यर के नाबाद 43 रनों की बदौलत 20 ओवर में 168/5 का स्कोर बनाया, जवाब में त्रिपुरा 19.4 ओवर में 131 के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह मध्य प्रदेश ने सीजन में चार मैचों के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की।

नागालैंड vs उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश ने रिंकू सिंह की 34 गेंदों में 58 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में 187/6 का स्कोर बनाया, जवाब में नागालैंड पूरे ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना पाई। यह यूपी की पहली जीत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications