सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण में 23 अक्टूबर के राउंड-अप में भी 18 मुकाबलों का रोमांच देखने को मिला। सोमवार को खेले गए मुकाबलों में कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले। चोट से उबरकर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने वापसी पर अर्धशतक जड़ा। वहीं, तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बल्ले से शतक आया लेकिन उनकी टीम को हार मिली। हरियाणा के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने जबरदस्त गेंदबाजी की और चार विकेट चटकाए। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया।
आइये नजर डालते हैं सभी मुकाबलों के हाल पर
ग्रुप ए
बड़ौदा vs हैदराबाद
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 186/6 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान तिलक वर्मा की 69 गेंदों में नाबाद 121 रनों की पारी भी शामिल रही। 187 रनों के लक्ष्य को बड़ौदा ने 18.2 ओवर में ही चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 36 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाये और अपनी टीम की चौथी जीत में अहम भूमिका निभाई।
हरियाणा vs मिजोरम
हरियाणा ने 95 रनों से मुकाबला अपने नाम कर दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 153/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मिजोरम 14.5 ओवर में सिर्फ 58 रन पर सिमट गई। हरियाणा के लिए युजवेंद्र चहल ने सिर्फ आठ रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए।
छत्तीसगढ़ vs मुंबई
पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 20 ओवर में 143/7 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई ने यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक और शिवम दुबे के नाबाद 47 रनों की बदौलत 15.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत दर्ज की। यह उनकी पांच मैचों में पांचवीं जीत है।
जम्मू एंड कश्मीर vs मेघालय
मेघालय ने 20 ओवर में 107/4 का स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए जम्मू एंड कश्मीर ने 15 ओवर में 111/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
ग्रुप बी
असम vs चंडीगढ़
कप्तान रियान पराग के लगातार चौथे अर्धशतक की मदद से असम ने 20 ओवर में 187/6 का स्कोर बनाया, 188 के लक्ष्य के जवाब में चंडीगढ़ ने 17.5 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर 191 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
केरल vs सिक्किम
पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने रोहन कुन्नूमल के 56 गेंदों में नाबाद 101 रनों की बदौलत 20 ओवर में 221/3 का बड़ा स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्किम पूरे ओवर खेलकर सिर्फ 89/9 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह केरल को लगातार पांचवीं जीत मिली, जबकि सिक्किम को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।
हिमाचल प्रदेश vs सर्विसेज
हाई स्कोरिंग मुकाबले में हिमाचल को 19 रनों से जीत मिली। पहले खेलते हुए टीम ने 20 ओवर में 225/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सर्विसेज पूरे ओवर खेलकर 206/8 का ही स्कोर बना पाई।
बिहार vs ओडिशा
इस मुकाबले में बिहार को निराशा हाथ लगी और उसे अपनी पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने पूरे ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 118 रन बनाये, जवाब में ओडिशा ने 18.5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 124 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
ग्रुप सी
गोवा vs रेलवे
रेलवे को 2 विकेट से हराकर गोवा ने टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने 20 ओवर में 199/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गोवा ने 19.3 ओवर में 200/8 का स्कोर बनाया।
अरुणाचल प्रदेश vs सौराष्ट्र
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट के चार विकेट के कारण अरुणाचल प्रदेश 20 ओवर में सिर्फ 66/8 का ही स्कोर बना पाई। छोटे लक्ष्य को सौराष्ट्र ने 3.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 70 रन बनाकर हासिल करते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
गुजरात vs पंजाब
पंजाब ने पहले खेलते हुए जबरदस्त खेल दिखाया और अभिषेक शर्मा के शतक के दम पर 20 ओवर में 233/5 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में गुजरात पूरे ओवर खेलकर 197/7 का ही स्कोर बना पाई। अक्षर पटेल ने 27 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
आंध्रा vs मणिपुर
आंध्रा ने हनुमा विहारी के नाबाद 84 रनों की मदद से 20 ओवर में 186/3 का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए मणिपुर 19.5 ओवर में 116 के स्कोर पर ढेर हो गई। यह आंध्रा की लगातार तीसरी जीत रही, जबकि मणिपुर को लगातार पांचवीं हार मिली।
ग्रुप डी
पांडिचेरी vs विदर्भ
पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 20 ओवर में 177/7 का स्कोर बनाया, जवाब में पांडिचेरी 15 ओवर में 74 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
झारखंड vs महाराष्ट्र
पहले खेलते हुए झारखंड ने 20 ओवर में 192/4 का स्कोर बनाया, जवाब में महाराष्ट्र 169/8 का ही स्कोर बना पाई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 46 रनों की पारी खेली।
बंगाल vs उत्तराखंड
उत्तराखंड ने 20 ओवर में 161/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बंगाल ने 17.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 162 का स्कोर बनाते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
ग्रुप ई
कर्नाटक vs नागालैंड
नागालैंड को 9 विकेट से बड़ी हार मिली। पहले खेलते हुए टीम ने 20 ओवर में 67/9 का स्कोर बनाया, जवाब में कर्नाटक ने 7.5 ओवर में ही जीत दर्ज की। यह कर्नाटक की चार मैचों में दूसरी जीत रही, जबकि नागालैंड की पांच मैचों में चौथी हार है।
त्रिपुरा vs उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 189/3 का स्कोर बनाया। रिंकू सिंह ने 24 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली। 190 के लक्ष्य के जवाब में त्रिपुरा 19.1 ओवर में 121 रन बनाकर सिमट गई।
दिल्ली vs तमिलनाडु
इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में तमिलनाडु 13 ओवर में ही 67 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। दिल्ली के लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने चार विकेट अपने नाम किये।