महिला एशिया कप 2022 (Women's Asia Cup 2022) के मुकाबले 1 से 16 अक्टूबर तक बांग्लादेश (Bangladesh Women Cricket team) में सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket stadium) में आयोजित होंगे। इस टी20 टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी।
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को टूर्नामेंट के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा करना बाकी है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड महिला समिति के चेयरपर्सन शफीउल आलम चौधरी नादेल ने इसकी पुष्टि कर दी है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के आखिरी सप्ताह में यूएई में महिलाओं के टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। आईसीसी ने पिछले सप्ताह अपना पहला महिला फ्यूचर टूर प्रोग्राम रिलीज किया, जिसमें अक्टूबर में दो सप्ताह महिला एशिया कप को दिए गए हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता के इतिहास की सबसे सफल टीम भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया और यूएई व मेजबान बांग्लादेश इसमें हिस्सा लेंगी। ये सभी टीम बांग्लादेश में 27 या 28 सितंबर तक पहुंचेंगी।
चौधरी ने कहा, 'बोर्ड के लिए एयरपोर्ट और होटल से नजदीकी का ध्यान रखते हुए सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सर्वश्रेष्ठ विकल्प लगा,जहां सात टीमों के रूकने की उम्मीद है। सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड 1 में महिला एशिया कप के मुकाबले खेले जाएंगे जबकि ग्राउंड 2 में टीमों को ट्रेनिंग मुहैया कराई जाएगी।'
बांग्लादेश में अक्टूबर 2018 से किसी महिला अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन नहीं हुआ है। यहां इससे पहले पाकिस्तान ने दौरा किया था। 2014 टी20 वर्ल्ड कप के बाद एशिया कप 2022 पहला मौका होगा जब सिलहट किसी महिला अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा।
बता दें कि 2012 से महिला एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जा रहा है। यह हर दो साल में आयोजित होता है। आखिरी बार इसका आयोजन 2018 में हुआ था, जहां बांग्लादेश ने आखिरी गेंद पर छह बार की चैंपियन भारत को मात देकर पहली बार खिताब जीता था। 2020 संस्करण का आयोजन बांग्लादेश में होना था, जो बाद में स्थगित किया गया और इसे रद्द करना पड़ा।