SZ vs NZ Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Duleep Trophy सेमीफाइनल मैच के लिए - 15 सितंबर, 2022

Nottinghamshire v Warwickshire - LV= Insurance County Championship
Duleep Trophy Dream11 Fantasy Suggestions

Duleep Trophy 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ ज़ोन का सामना नॉर्थ ज़ोन (SZ vs NZ) के खिलाफ सालेम में है। साउथ ज़ोन ने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं नॉर्थ ज़ोन ने क्वार्टरफाइनल में ईस्ट जोन को पहली पारी की बढ़त के आधार पर हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

SZ vs NZ के बीच Duleep Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

South Zone

हनुमा विहारी (कप्तान), रिकी भुई, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, देवदत्त पडीक्कल, बाबा इंद्रजीत, कृष्णप्पा गौतम, टी रवि तेजा, बेसिल थंपी, आर साई किशोर, सी स्टीफन

North Zone

मनदीप सिंह (कप्तान), अनमोल मल्होत्रा, मनन वोहरा, ध्रुव शोरी, यश ढुल, हिमांशु राणा, निशांत सिंधु, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, सिद्धार्थ कॉल, जगजीत सिंह

मैच डिटेल

मैच - South Zone vs North Zone, दूसरा सेमीफाइनल, Duleep Trophy

तारीख - 15 सितंबर 2022, 9:30 AM IST

स्थान - एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड, सालेम

पिच रिपोर्ट

सालेम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा। पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, वहीं दूसरे दिन से टर्न भी देखने को मिल सकता है। हालाँकि मैच में बारिश का प्रभाव भी हो सकता है।

SZ vs NZ के बीच Duleep Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: रिकी भुई, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, यश ढुल, मनदीप सिंह, कृष्णप्पा गौतम, निशांत सिंधु, नवदीप सैनी, सिद्धार्थ कॉल, बेसिल थंपी, आर साई किशोर

कप्तान - मयंक अग्रवाल, उपकप्तान - यश ढुल

Fantasy Suggestion #2: रिकी भुई, मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडीक्कल, यश ढुल, ध्रुव शोरी, हिमांशु राणा, कृष्णप्पा गौतम, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, बेसिल थंपी, आर साई किशोर

कप्तान - देवदत्त पडीक्कल, उपकप्तान - नवदीप सैनी

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now