10 ओवरों वाले टी10 क्रिकेट में लीग में रोज नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। फटाफट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बल्लेबाज जहां ज्यादा हावी रहते हैं, वहीं गेंदबाज भी अपनी चमक जरुर बिखरेते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ बुधवार को हुए सिंधी बनाम राजपूत के मुकाबले में, जहां राजपूत ने आसानी से सिंधी टीम को हरा दिया। इस मैच में राजपूत टीम के लिए गेंदबाजी में जहां भारत के पूर्व गेंदबाज मुनाफ पटेल ने कमाल दिखाया तो बल्लेबाजी में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने छक्कों की बारिश कर दी।
राजपूत के कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिंधी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 13 रन के स्कोर पर ही एंटोन डेविच के रूप में उन्हें पहला झटका लग गया। वो 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 32 के स्कोर पर डेविड मलान भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि एक छोर पर सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन टिके रहे और 20 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। जिसकी वजह से सिंधी की टीम 10 ओवर में 6 विकेट पर 94 रन ही बना सकी। राजपूत की तरफ से मुनाफ पटेल ने 2 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं कार्लोस ब्रैथवेट ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए।
राजपूत टीम को ब्रेंडन मैकलम और मोहम्मद शहजाद की जोड़ी ने महज 4 ओवरों में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मोहम्मद शहजाद काफी आक्रामक नजर आए और 16 गेंद पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने महज 12 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के लगाए। उन्होंने थिसारा परेरा के एक ही ओवर में 30 रन बना डाले। वहीं कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने भी 8 गेंद पर 21 रन बनाए।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें