सुरेश रैना की टीम को मिली जबरदस्त जीत, किरोन पोलार्ड की धुआंधार पारी के बावजूद टीम को मिली हार

सुरेश रैना की टीम ने हासिल की जबरदस्त जीत
सुरेश रैना की टीम ने हासिल की जबरदस्त जीत

अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) की शुरूआत हो गई है और पहले दिन कुल मिलाकर दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को 19 रनों से हराया और दूसरे मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने टीम अबुधाबी को 35 रनों से मात दी। सुरेश रैना (Suresh Raina) डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा थे लेकिन वो अपना खाता भी नहीं खोल सके।

बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। एविन लुईस ने 22 गेंद पर 58 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के लगाए। वहीं कॉलिन मुनरो ने भी 17 गेंद पर 30 रन बनाए। जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी न्यूयॉर्क के लिए केवल दो ही बल्लेबाज बड़ी पारी खेल पाए। आजम खान और किरोन पोलार्ड ने जबरदस्त पारियां खेली। आजम खान ने 13 गेंद पर 34 और पोलार्ड ने 19 गेंद पर नाबाद 45 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। रोहन मुस्तफा ने दो ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

सुरेश रैना के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बावजूद टीम को मिली जीत

दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन ने सिर्फ 33 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली। सुरेश रैना एक भी रन नहीं बना पाए और दो गेंद का सामना करके आउट हो गए। जवाब में टीम अबुधाबी 6 विकेट खोकर 99 रन ही बना पाई। टीम के लिए जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 19 गेंद पर 37 रन बनाए और फेबियन एलेन ने भी 26 रनों की नाबाद पारी खेली। टॉम हेल्म ने 2 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now