प्रमुख गेंदबाज ने सिर्फ एक रन देकर 3 विकेट लेकर मचाया कोहराम, अफगानी बल्लेबाज की धुआंधार पारी गई बेकार

दूसरे दिन काफी जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले
दूसरे दिन काफी जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले

टी10 लीग 2022 (T10 League 2022) के दूसरे दिन कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मॉरिसविले सैम्प आर्मी ने बांग्ला टाइगर्स को 15 रनों से हराया। दूसरे मैच में दिल्ली बुल्स ने नॉर्दन वॉरियर्स को चार रनों से मात दी और तीसरे मुकाबले में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 27 रनों से हराया। इन तीनों ही मैचों के दौरान कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा।

पहले मुकाबले में मॉरिसविले सैम्प आर्मी की टीम 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना सकी। शिमरोन हेटमायर ने 21 गेंद पर 38 रन बनाए। हालांकि जवाब में बांग्ला टाइगर्स की टीम 3 विकेट खोकर 85 रन तक ही पहुंच पाई। टीम के लिए हजरतुल्लाह जजई ने सबसे ज्यादा 26 गेंद पर 35 रन बनाए। सैम्प आर्मी की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने घातक गेंदबाजी की और 2 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट लिए।

टिम डेविड ने 18 गेंद पर 42 रन बनाए

दूसरे मुकाबले में दिल्ली बुल्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। टॉम बैंटन ने 18 गेंद पर 38 और टिम डेविड ने 18 गेंद पर 42 रन बनाए। जवाब में नॉर्दन वॉरियर्स की टीम 6 विकेट खोकर 115 रन ही बना पाई। उस्मान खान ने 26 गेंद पर 47 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से सिराज अहमद ने एक ओवर में सिर्फ एक रन देकर तीन विकेट लिए और टीम को जीत दिला दी।

तीसरे मुकाबले में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 99 रन बनाए। पॉल स्टर्लिंग ने 15 गेंद पर 32 रनों की धुआंधार पारी खेली। जेम्स फुलर ने चेन्नई के लिए 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं जवाब में चेन्नई ब्रेव्स की टीम छह विकेट खोकर सिर्फ 72 रन ही बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now