टी10 लीग (T10 League 2023) में गुरुवार को भी तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बांग्ला टाइगर्स ने द चेन्नई ब्रेव्स को 27 रनों से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में टीम अबुधाबी ने दिल्ली बुल्स को 7 विकेटों से मात दी, जबकि तीसरे और आखिरी मैच में मोरिसविले सैम्प आर्मी ने न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हरा दिया।
बांग्ला टाइगर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने 15 गेंद पर 32 रनों की धुआंधार पारी खेली और दसुन शनाका ने 15 गेंद पर ताबड़तोड़ 34 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए। इस टार्गेट के जवाब में चेन्नई ब्रेव्स की टीम 6 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी। कप्तान चरित असालंका ने 26 गेंद पर 55 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
काइले मेयर्स ने तूफानी पारी खेलकर टीम को दिलाई जीत
दूसरे मैच में दिल्ली बुल्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। एडम लिथ ने 24 गेंद पर नाबाद 39 और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 20 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। वसीम अकरम ने सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लिया। टीम अबुधाबी ने इस टार्गेट को 10 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज काइले मेयर्स ने 30 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
तीसरे मुकाबले में न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम पहले खेलते हुए 9.4 ओवर में 70 रन बनाकर सिमट गई। मोरिसविले सैम्प आर्मी ने इस टार्गेट को 7 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेवाल्ड ब्रेविस ने 18 गेंद पर 31 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल रहे।