टी10 लीग (T10 League) में शनिवार को भी तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में निकोलस पूरन की कप्तानी वाली डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने टीम अबुधाबी को 63 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में रोवमेन पॉवेल की कप्तानी में दिल्ली बुल्स ने बांग्ला टाइगर्स को 7 विकेट से हराया। तीसरे और आखिरी मुकाबले में चेन्नई ब्रेव्स ने नॉर्दन वारियर्स को 5 विकेटों से मात दी।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान निकोलस पूरन ने 17 गेंद पर 30 और टॉम कोहलेर-कैडमोर ने 17 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में आंद्रे फ्लेचर ने सिर्फ 12 गेंद पर 1 चौका और 5 छक्के की मदद से 41 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। इमाद वसीम भी 6 रन बनाकर नाबाद रहे। इस टार्गेट के जवाब में टीम अबुधाबी 5 विकेट पर 78 रन ही बना सकी। इमाद वसीम ने सिर्फ 6 रन देकर 1 विकेट लिया।
दूसरे मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 81 रन ही बना सकी। कार्लोस ब्रैथवेट ने 17 गेंद पर 21 रन बनाए। क्रिस लिन एक बार फिर खाता नहीं खोल पाए।रिचर्ड ग्लेसन ने सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट लिए। दिल्ली बुल्स ने इस टार्गेट को सिर्फ 3 विकेट खोकर 6 ओवरों में ही हासिल कर लिया। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 11 गेंद पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली।
मोहम्मद नबी ने की बेहतरीन गेंदबाजी
तीसरे मैच में नॉर्दन वारियर्स ने पहले खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। हजरतुल्लाह जजई ने 32 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली। एडम होस ने भी 10 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए। चेन्नई ब्रेव्स ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिकंदर रजा ने 10 गेंद पर 27 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।