टी10 लीग 2023 (T10 League) में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली बुल्स को 67 रनों से बुरी तरह हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स की टीम ने टीम अबुधाबी को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम इस बड़ी जीत की वजह से प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है।
पहले मुकाबले की अगर बात करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए। गुरबाज ने 24 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में ओडियन स्मिथ भी 12 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। वसीम अकरम ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए।
दिल्ली बुल्स की बल्लेबाजी बुरी तरह रही फ्लॉप
इस टार्गेट के जवाब में दिल्ली बुल्स की टीम मात्र 31 रन पर ही सिमट गई। टीम ने सिर्फ 16 रन तक ही 8 विकेट गंवा दिए थे और सिर्फ एक बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाया। क्विंटन डी कॉक समेत सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। न्युयॉर्क की तरफ से अकील हुसैन और चमिका करुणारत्ने ने 3-3 विकेट लिए और मोहम्मद आमिर ने भी एक विकेट चटकाया।
दूसरे मैच की अगर बात करें तो टीम अबुधाबी पहले खेलते हुए सिर्फ 65 रन ही बना पाई। रुमान रईस ने आखिर में 8 गेंद पर 20 रन बनाकर किसी तरह टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। डेनियल सैम्स ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में बांग्ला टाइगर्स ने इस टार्गेट को 4.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। जॉर्डन कॉक्स ने 23 गेंद पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली।