वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से किया हैरान, रॉबिन उथप्पा की टीम टूर्नामेंट से बाहर

अकील हुसैन की बेहतरीन गेंदबाजी (Photo Credit - T10 League)
अकील हुसैन की बेहतरीन गेंदबाजी (Photo Credit - T10 League)

किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुवाई वाली न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स और निकोलस पूरन की डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने टी10 लीग 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने पहले क्वालीफायर मुकाबले में मोरिसविले सैम्प आर्मी को 41 रन से हराया। वहीं डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

क्वालीफायर-1 में न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 28 गेंद पर 56 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में मोरिसविले सैम्प आर्मी की टीम अकील हुसैन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 9 विकेट खोकर 80 रन ही बना सकी। अकील हुसैन ने 2 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 5 विकेट लिए।

निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी

एलिमिनिटेर मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा सिर्फ 4 रन ही बना सके। पथुम निसांका ने 15 गेंद पर 25 और गुलबदीन नईब ने 26 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाए। डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने इस टार्गेट को बिना विकेट गंवाए सिर्फ 6.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। टॉम कोहलेर कैडमोर ने सिर्फ 16 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 43 रन बनाए और निकोलस पूरन ने 25 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 70 रनों की नाबाद पारी खेली।

क्वालीफायर-2 में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। कोहलेर-कैडमोर ने 23 गेंद पर 36 और निकोलस पूरन ने 9 गेंद पर 26 रन बनाए। इमाद वसीम ने भी 18 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। जवाब में मोरिसविले सैम्प आर्मी 6 विकेट खोकर 89 रन ही बना पाई। करीम जनत ने 14 गेंद पर 31 रन जरूर बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now