T10 League: वीरेंदर सहवाग पहली गेंद पर आउट, शाहिद अफरीदी ने ली हैट्रिक

शारजाह में आज से टी10 लीग की शुरुआत हुई। चार दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए, जहाँ ग्रुप ए में इयोन मॉर्गन की कप्तानी में केरला किंग्स ने मैन ऑफ़ द मैच पॉल स्टर्लिंग की धुआंधार पारी की बदौलत सरफ़राज़ अहमद की बंगाल टाइगर्स को 8 विकेट से और ग्रुप बी में कप्तान शाहिद अफरीदी के शानदार हैट्रिक की बदौलत पख्तूंस ने वीरेंदर सहवाग की मराठा अरेबियंस को 25 रनों से हराया। पहले मैच में केरला किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और बंगाल टाइगर्स ने जॉनसन चार्ल्स के 33 (27 गेंद, 1 छक्का) और आंद्रे फ्लेचर के 32* (24 गेंद, 1 छक्का) रनों की बदौलत 10 ओवरों में 86/1 का ठीक-ठाक स्कोर बनाया। डेविड मिलर ने 9 गेंदों में 17 रनों की तेज़ पारी खेली। केरला किंग्स की तरफ से वहाब रियाज़ ने एकमात्र विकेट लिया। जवाब में पॉल स्टर्लिंग ने 27 गेंदों में 66* (10 चौके, 3 छक्के) ने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को आठ ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उनके साथ किरोन पोलार्ड 11 रन बनाकर नाबाद रहे। चैडविक वॉल्टन 0 और कप्तान मॉर्गन 11 रन बनाकर आउट हुए थे। आमेर यामीन और मुजीब ने 1-1 विकेट लिया। दूसरे मैच में वीरेंदर सहवाग ने टॉस जीतकर पख्तूंस को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इमाद वसीम ने पहले ही ओवर में ड्वेन स्मिथ (0) और अहमद शहज़ाद (5) को आउट करके पख्तूंस को तगड़ा झटका दिया, लेकिन इसके बाद फखर ज़मान (22 गेंद 45*, 3 छक्के) ने लियाम डॉसन (23 गेंद 44, 4 छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। डॉसन के आउट होने के बाद ज़मान ने टीम को 100 के पार पहुंचाया और 10 ओवरों के बाद स्कोर 121/4 था। शाहिद अफरीदी ने 10 और नजीबुल्लाह ज़दरण ने 9 रन बनाये। मराठा अरेबियंस की तरफ से सिर्फ इमाद वसीम ही 2 विकेट ले पाए और उसके अलावा दो बल्लेबाज रन आउट हुए। लक्ष्य के जवाब में दूसरे ही ओवर में मोहम्मद इरफ़ान ने मराठा अरेबियंस को दो झटके दिए और कामरान अकमल (5) एवं लेंडल सिमंस (4) को पवेलियन भेजा। पांचवें ओवर में अफरीदी गेंदबाजी करने आये और पहली तीन गेंदों पर ही उन्होंने तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी कर ली। अफरीदी ने राइली रूसो (4), ड्वेन ब्रावो (0) और वीरेंदर सहवाग (0) को आउट किया। इसके बाद भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और सिर्फ एलेक्स हेल्स ही पख्तूंस के गेंदबाजों की धुनाई कर पाए। हेल्स नें 26 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाये, लेकिन 10 ओवरों में टीम सिर्फ 96/7 का स्कोर ही बना सकी। अफरीदी के तीन विकेटों के अलावा मोहम्मद इरफ़ान और सोहेल खान ने 2-2 विकेट लिए। कल कुल मिलाकर चार मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप ए में बंगाल टाइगर्स और केरला किंग्स का सामना पंजाबी लीजेंड्स से होगा और ग्रुप बी में मराठा अरेबियंस और पख्तूंस का सामना टीम श्रीलंका से होगा। संक्षिप्त स्कोर पहला मैच: केरला किंग्स vs बंगाल टाइगर्स केरला किंग्स 86/1 बंगाल टाइगर्स 90/2 दूसरा मैच: पख्तून्स vs मराठा अरेबियन्स पख्तून्स 121/4 मराठा अरेबियन्स 96/7