टी10 लीग में आज कुल मिलाकर चार मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए में हुए पहले मुकाबले में बंगाल टाइगर्स ने पंजाबी लीजेंड्स को 3 विकेट से हराया, लेकिन अगले मैच में पंजाबी लीजेंड्स ने वापसी करते हुए केरला किंग्स को 8 विकेट से हराया। ग्रुप ए में तीनों टीमों ने दो में से एक-एक मुकाबला जीता। ग्रुप बी के पहले मैच में वीरेंदर सहवाग की मराठा अरेबियंस ने टीम श्रीलंका को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 5 विकेट से हराया और दूसरे मैच में पख्तूंस ने टीम श्रीलंका को 27 रनों से हराया। ग्रुप बी में मराठा अरेबियंस और पख्तूंस ने दो में एक-एक मुकाबला जीता, वहीं टीम श्रीलंका को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। आज के पहले मैच में पंजाबी लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उमर अकमल (25 गेंद 38) और शोएब मलिक (15 गेंद 30) ने उपयोगी पारियां खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों में से कोई 10 रन भी नहीं बना सका। लीजेंड्स ने 10 ओवरों में 99/6 स्कोर बनाया। जवाब में हसन अली ने दो ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर बंगाल टाइगर्स के 4 विकेट लिए, लेकिन अंत में आमेर यामीन (5 गेंद 18), अनवर अली (6 गेंद 14) और मोहम्मद नवीद (5 गेंद 11) की उपयोगी योगदानों की बदौलत बंगाल टाइगर्स ने चार गेंद रहते जीत हासिल कर ली। अनवर अली को रन बनाने के अलावा दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में मराठा अरेबियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम श्रीलंका ने कप्तान दिनेश चंडीमल (24 गेंद 37), शेहन जयसूर्या (11 गेंद 28) और रमित रमबुकवेला (10 गेंद 22) की तेज़ पारियों की बदौलत 125/4 का स्कोर बनाया। जवाब में मराठा अरेबियंस ने मैन ऑफ़ द मैच राइली रूसो (18 गेंद 49*, 6 छक्के) की जबरदस्त पारी की बदौलत आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली। रूसो के अलावा एलेक्स हेल्स (15 गेंद 32) और रुलोफ़ वैन डर मर्व (14 गेंद 25) ने भी तेज़ पारियां खेली। तीसरे मैच में पंजाबी लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और केरला किंग्स ने पॉल स्टर्लिंग (29 गेंद 46), कप्तान इयोन मॉर्गन (13 गेंद 21) और निकोलस पूरण (7 गेंद 20) की उपयोगी पारियों की बदौलत 114/4 का स्कोर बनाया। जवाब में लीजेंड्स ने मैन ऑफ़ द मैच शोएब मलिक (25 गेंद 60, 4 छक्के) की शानदार कप्तानी पारी की बदौलत 9 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। उमर अकमल ने 13 गेंदों में 30 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। आज के चौथे और आखिरी मैच में पख्तूंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मैन ऑफ़ द मैच तमीम इकबाल (27 गेंद 56) की बेहतरीन पारी की बदौलत 111/6 का स्कोर बनाया। अहमद शहज़ाद ने 12 गेंद में 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जवाब में टीम श्रीलंका 10 ओवरों में सिर्फ 84/7 ही बना सकी। उनकी तरफ से सिर्फ वानिंदु हसरंगा ने 12 गेंदों में 31 रनों की तेज़ पारी खेली। लियाम डॉसन ने एक ओवर में ही दो विकेट लेकर श्रीलंका को झटका दिया था। कल भी चार मुकाबले खेले जाएंगे, जहाँ दोनों ग्रुप की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। बंगाल टाइगर्स का सामना पख्तूंस से होगा। केरला किंग्स का सामना टीम श्रीलंका से और पंजाबी लीजेंड्स का सामना मराठा अरेबियंस से होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पहला मैच: पंजाबी लीजेंड्स - 99/6, बंगाल टाइगर्स - 105/7 दूसरा मैच: टीम श्रीलंका - 125/4, मराठा अरेबियंस - 131/5 तीसरा मैच: केरला किंग्स - 114/4, पंजाबी लीजेंड्स - 115/2 चौथा मैच: पख्तूंस - 111/6, टीम श्रीलंका - 84/7