केंट (Kent) ने टी20 ब्लास्ट 2021 (T20 Blast) का खिताब अपने नाम कर लिया है। शनिवार को बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मुकाबले में केंट ने समरसेट को 25 रनों से हराया। पहले खेलते हुए केंट ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए, जवाब में समरसेट की टीम 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई।
समरसेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए केंट की शुरूआत अच्छी रही। जैक क्रॉली और डी बेल ड्रुमोंड ने 5.2 ओवर में 44 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए की। इस दौरान ड्रुमोंड ने 18 रन बनाए और जैक क्रॉली ने 33 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली।
मिडिल ऑर्डर में जो डेनली और कप्तान सैम बिलिंग्स फ्लॉप रहे और इसी वजह से स्कोर 75/4 हो गया। यहां से जैक लीनिंग और जॉर्डन कॉक्स ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। लीनिंग ने 27 रन बनाए और कॉक्स ने 28 गेंद पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 58 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। समरसेट की तरफ से वैन डर मर्व ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी समरसेट की शुरूआत काफी खराब रही और सिर्फ तीन रन तक ही दो विकेट गिर गए। टॉम बैंटन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। तीसरे विकेट के लिए विल स्मीड और टॉम एबेल ने 58 रनों की साझेदारी की। एबेल ने 20 गेंद पर 26 और स्मीड ने 32 गेंद पर 43 रन बनाए।
जो डेनली ने गेंदबाजी में किया कमाल
हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई और 95 रन तक सात विकेट गिर गए। निचले क्रम में क्रेग ओवर्टन ने 13 और जोश डेवी ने 16 रन बनाकर पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। जो डेनली ने केंट की तरफ से तीन विकेट चटकाए।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में समरसेट ने हैम्पशायर और केंट ने ससेक्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।