टी20 ब्लास्ट ( T20 Blast 2021) के तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में समरसेट (Somerset) ने लंकाशायर (Lancashire) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए लंकाशायर ने 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए, जवाब में समरसेट ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टॉम एबेल को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाशायर की शुरूआत शानदार रही। जोश बोहानन और लियाम लिविंगस्टोन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 3.3 ओवर में ही 44 रनों की साझेदारी की। जोश बोहानन ने 20 गेंद पर 6 चौके की मदद से 35 रन बनाए और लियाम लिविंगस्टोन ने 10 गेंद पर ही 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
मिडिल ऑर्डर में कप्तान डेन विलास और रॉब जोन्स ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं। डेन विलास ने 33 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन बनाए और रॉब जोन्स ने 27 गेंद पर ही 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए और टीम को 184 के स्कोर तक पहुंचाया। समरसेट की तरफ से वैन डर मर्व ने सिर्फ 27 रन देकर 4 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए समरसेट की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 12 रन के स्कोर पर ही टीम को दो बड़े झटके लग गए। हालांकि इसके बाद विल स्मीड और टॉम एबेल ने तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया।
टॉम एबेल ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी
स्मीड 33 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद टॉम एबेल और टॉम लैमनबाय ने सिर्फ 50 गेंद पर 102 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। एबेल ने 45 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 78 और लैमनबाय ने 28 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए।