हैंपशायर ने टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) का टाइटल अपने नाम कर लिया है। टीम ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में लंकाशायर को महज 1 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैंपशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में लंकाशायर की टीम 8 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। इस तरह से हैंपशायर ने सिर्फ एक रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
हैंपशायर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 15 रन के स्कोर पर ही टीम को दो बड़े झटके लग गए। टीम का मिडिल ऑर्डर भी पूरी तरह से फ्लॉप रहा और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को हासिल नहीं कर पाया। हालांकि सलामी बल्लेबाज बेन मैक्डरमॉट एक छोर पर टिके रहे और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 152 के स्कोर तक पहुंचा दिया। मैक्डरमॉट ने सिर्फ 36 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। वहीं रॉस व्हाइटले ने 22 रनों की पारी खेली। जबकि क्रिस वुड 20 रन बनाकर नाबाद रहे। मैथ्यू पर्किंसन ने लंकाशायर के लिए 4 विकेट लिए।
लंकाशायर आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बना सकी
टार्गेट का पीछा करने उतरी लंकाशायर नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। कीटन जेनिंग्स 24, स्टीवन क्राफ्ट 36, कप्तान डेन विलास 23 और ल्यूक वेल्स 27 रन ही बना सके। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे लेकिन वो एक रन पीछे रह गए। लियाम डॉसन और जेम्स फुलर ने हैंपशायर की तरफ से दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबलों में लंकाशायर ने यॉर्कशायर को 6 विकेट से और हैंपशायर ने समरसेट को 37 रनों से हराया था।