आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी ने प्रमुख टी20 लीग में धुआंधार बल्लेबाजी से टीम को दिलाई शानदार जीत

Kent Spitfires v Somerset - Vitality T20 Blast
Kent Spitfires v Somerset - Vitality T20 Blast

इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) की शुरूआत हो गई है और पहले दिन कुल मिलाकर 2 मैच खेले गए। पहले मुकाबले में यॉर्कशायर ने वूरस्टरशायर को 7 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैच में समरसेट ने केंट को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दी।

Ad

पहले मुकाबले की बात करें तो वूरस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज जैक हेंस ने सिर्फ 33 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेली। यॉर्कशायर के कप्तान जो रूट ने एक विकेट भी लिया।

जवाब में यॉर्कशायर ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। एडम लिथ और डेविड मलान की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। लिथ ने 40 और मलान ने 33 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक ने सिर्फ 27 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। जो रूट भी 24 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे।

Yorkshire Vikings v Worcestershire Rapids - Vitality T20 Blast
Yorkshire Vikings v Worcestershire Rapids - Vitality T20 Blast

रिली रोसो ने 54 गेंद पर 81 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को दिलाई शानदार जीत

दूसरे मैच की अगर बात करें तो केंट ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जैक लीनिंग 43 गेंद पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में समरसेट ने 19.1 ओवर में 2 विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया। रिली रोसो ने 54 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 81 रनों की नाबाद पारी खेली और कप्तान टॉम अबेल भी 29 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications