इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) की शुरूआत हो गई है और पहले दिन कुल मिलाकर 2 मैच खेले गए। पहले मुकाबले में यॉर्कशायर ने वूरस्टरशायर को 7 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैच में समरसेट ने केंट को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दी।
पहले मुकाबले की बात करें तो वूरस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज जैक हेंस ने सिर्फ 33 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेली। यॉर्कशायर के कप्तान जो रूट ने एक विकेट भी लिया।
जवाब में यॉर्कशायर ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। एडम लिथ और डेविड मलान की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। लिथ ने 40 और मलान ने 33 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक ने सिर्फ 27 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। जो रूट भी 24 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे।
रिली रोसो ने 54 गेंद पर 81 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को दिलाई शानदार जीत
दूसरे मैच की अगर बात करें तो केंट ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जैक लीनिंग 43 गेंद पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में समरसेट ने 19.1 ओवर में 2 विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया। रिली रोसो ने 54 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 81 रनों की नाबाद पारी खेली और कप्तान टॉम अबेल भी 29 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे।