टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) के तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लंकाशायर ने एसेक्स को 7 विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए एसेक्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जवाब में लंकाशायर ने इस टार्गेट को 15.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। स्टीवन क्राफ्ट को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही लंकाशायर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उनका सामना यॉर्कशायर से होगा।
एसेक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज एडम रॉसिंग्टन ने 19 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली लेकिन टीम ने 45 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में माइकल पीपर ने उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 28 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। 15वें ओवर में 112 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद एसेक्स का बड़े टार्गेट तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन पॉल वाल्टर ने 27 गेंद पर 34 और डेनियल सैम्स ने 17 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाकर टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।
स्टीवन क्राफ्ट और डेन विलास ने बेहतरीन पारी खेल टीम को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी लंकाशायर ने सिर्फ 6 रनों के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद फिलिप साल्ट और स्टीवन क्राफ्ट ने दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। साल्ट 21 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। उनके पवेलियन लौटने के बाद क्राफ्ट और डेन विलास के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप हुई।
स्टीवन क्राफ्ट ने 48 गेंद पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली और डेन विलास भी 23 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को एक आसान जीत दिला दी।