आयरलैंड के बल्लेबाज ने धुआंधार पारी खेल टीम को दिलाई जीत, जोस बटलर की टीम को मिली हार

Birmingham Bears v Steelbacks - Vitality T20 Blast
Birmingham Bears v Steelbacks - Vitality T20 Blast

टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) में शुक्रवार को कुल मिलाकर 8 मुकाबले खेले गए। इस दौरान वूरस्टरशायर, समरसेट, वारविकशायर, सरे, लीसेस्टरशायर, एसेक्स, हैम्पशायर और नॉटिंघमशायर की टीमों ने जीत हासिल की।

पहले मुकाबले में वूरस्टरशायर ने लंकाशायर को 29 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वूरस्टरशायर ने 6 विकेट पर 178 रन बनाए। मोईन अली ने 17 गेंद पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में लंकाशायर की टीम 149 रन पर सिमट गई। बटलर की 29 गेंद पर 42 रनों की पारी बेकार गई।

दूसरे मैच में समरसेट ने मिडिलसेक्स को 2 विकेटों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिडिलसेक्स ने 6 विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में समरसेट ने टार्गेट को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पॉल स्टर्लिंग की जबरदस्त धुआंधार पारी

तीसरे मुकाबले में वारविकशायर ने यॉर्कशायर को 31 रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए वारविकशायर ने 5 विकेट पर 238 रन बनाए। पॉल स्टर्लिंग ने 41 गेंद पर 81 रनों की धुआंधार पारी खेली। लोअर ऑर्डर में डैन मोसले ने सिर्फ 25 गेंद पर 63* रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में यॉर्कशायर की टीम 207 रन ही बना पाई। एडम लिथ ने 69 रनों की पारी खेली।

चौथे मुकाबले में सरे ने केंट को 4 विकेटों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए केंट ने 5 विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में सरे ने टार्गेट को 19वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेसन रॉय ने 27 गेंद पर 58 रन बनाए।

पांचवें मैच में लीसेस्टरशायर ने नॉर्थैम्पटनशायर को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया। पहले खेलते हुए लीसेस्टरशायर ने 6 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में नॉर्थैम्पटनशायर 7 विकेट पर 213 रन ही बना सकी। क्रिस लिन ने 37 गेंद पर 68 रन बनाए।

छठे मुकाबले में एसेक्स ने ससेक्स को 28 रनों से हराया। पहले खेलते हुए एसेक्स ने 8 विकेट पर 197 रन बनाए। एडम रॉसिंग्टन ने 50 गेंद पर 95 रनों की पारी खेली। जवाब में ससेक्स की टीम 169 रन ही बना पाई।

सातवें मैच में हैंपशायर ने ग्लूस्टरशायर को 15 रनों से हराया। पहले खेलते हुए हैंपशायर ने सिर्फ 140 रन बनाए लेकिन जवाब में ग्लूस्टरशायर भी 125 रन पर ही सिमट गई।

आठवें मुकाबले में नॉटिंघमशायर ने डरहम को 4 विकेटों से मात दी। डरहम ने 8 विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में नॉटिंघमशायर ने टार्गेट को 17 ओवर में ही हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने सिर्फ 14 गेंद पर 26 रन बनाए।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications