सैम करन ने घातक गेंदबाजी से टीम को दिलाई जीत, लियाम लिविंगस्टोन का जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन

Surrey v Gloucestershire - Vitality T20 Blast
Surrey v Gloucestershire - Vitality T20 Blast

टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) में मंगलवार को कुल मिलाकर 4 मुकाबले खेले गए। इस दौरान लंकाशायर, सरे, डर्बीशायर और एसेक्स की टीमों ने जीत हासिल की।

पहले मैच में लंकाशायर ने नॉटिंघमशायर को 87 रनों के बड़े अंतर से हराया। लंकाशायर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। कीटन जेनिंग्स ने 55 और लियाम लिविंगस्टोन ने 25 गेंद पर 30 रन बनाए। जवाब में नॉटिंघमशायर की टीम 14.4 ओवर में सिर्फ 91 रनों पर ही सिमट गई। लिविंगस्टोन ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए।

सैम करन ने 14 रन देकर 4 विकेट लिए

दूसरे मैच में सरे ने ग्लूस्टरशायर को 37 रनों से हराया। पहले खेलते हुए सरे की टीम 15 ओवर में सिर्फ 129 रनों पर ही सिमट गई। विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। ऐसा लगा कि वो मुकाबला हार जाएंगे, हालांकि उन्होंने ग्लूस्टरशायर को सिर्फ 92 रन पर ही समेट दिया। सैम करन ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट लिए।

तीसरे मैच में डर्बीशायर ने यॉर्कशायर को 9 विकेटों से हराया। ये मैच बारिश की वजह से सिर्फ 8-8 ओवरों का खेला गया। यॉर्कशायर ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 83 रन बनाए। डेविड मलान ने 23 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। जवाब में डर्बीशायर ने इस टार्गेट को 7.3 ओवरों में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

चौथे मुकाबले में एसेक्स ने हैम्पशायर को 8 विकेटों से मात दी। हैम्पशायर ने पहले खेलते हुए निर्धारिक 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जवाब में एसेक्स ने 14वें ओवर में ही इस टार्गेट को हासिल कर लिया। माइकल काइले पेपर ने 42 गेंद पर 75 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now