टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) में गुरूवार को कुल मिलाकर पांच मुकाबले खेले गए। इस दौरान सरे, समरसेट, नॉर्थैम्प्टनशायर, हैम्पशायर और डर्बीशायर की टीमों ने जीत हासिल की।
सरे ने पहले मुकाबले में मिडिलसेक्स को 20 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे ने 7 विकेट पर 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने सिर्फ 45 गेंद पर 81 रनों की धुआंधार पारी खेली। सुनील नारेन ने 25 और पोलार्ड ने 16 रन बनाए। जवाब में मिडिलसेक्स की टीम 8 विकेट पर 188 रन ही बना सकी।
दूसरे मुकाबले में समरसेट ने ग्लूस्टरशायर को 3 विकेटों से हराया। बारिश की वजह से मुकाबला 10-10 ओवरों का हुआ। पहले खेलते हुए ग्लूस्टरशायर ने 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। जवाब में समरसेट ने इस टार्गेट को 9.3 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोलेफ वेन डर मर्वे ने सिर्फ 15 गेंद पर नाबाद 48 रन बनाए।
क्रिस लिन ने लगाया धुआंधार शतक
तीसरे मुकाबले में नॉर्थैम्प्टनशायर ने वूरस्टरशायर को 73 रनों से मात दी। पहले खेलते हुए नॉर्थैम्प्टनशायर ने 3 विकेट पर 220 रन बनाए। क्रिस लिन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और धुआंधार शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 57 गेंद पर 8 चौके और 9 छक्के की मदद से 113 रनों की नाबाद पारी खेली। ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में वूरस्टरशायर की टीम सिर्फ 147 रन पर सिमट गई। नॉर्थैम्प्टनशायर की तरफ से कप्तान जोशुआ कॉब ने 5 विकेट चटकाए।
चौथे मैच में हैम्पशायर ने एसेक्स को 32 रनों से मात दी। हैम्पशायर ने 6 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में एसेक्स की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 123 रन पर सिमट गई। हैम्पशायर के लिए जेम्स फुलर ने 4 विकेट चटकाए।
पांचवें मुकाबले में डर्बीशायर ने लीस्टरशायर को 6 विकेटों से मात दी। पहले खेलते हुए लीस्टरशायर ने 6 विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में डर्बीशायर ने इस टार्गेट को 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान शान मसूद ने 32 गेंद पर 73 रनों की पारी खेली।