टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) में शुक्रवार को कुल मिलाकर 8 मुकाबले खेले गए। इस दौरान डर्बीशायर, नॉटिंघमशायर, केंट, हैम्पशायर, डरहम, यॉर्कशायर, ग्लूस्टरशायर और एसेक्स की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
पहले मुकाबले में डर्बीशायर ने वूरस्टरशायर को 39 रनों से हराया। पहले खेलते हुए डर्बीशायर ने कप्तान शान मसूद के 65 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में वूरस्टरशायर 9 विकेट पर 129 रन ही बना पाई।
एलेक्स हेल्स की जबरदस्त धुआंधार पारी
दूसरे मैच में नॉटिंघमशायर ने लीस्टरशायर को 5 विकेटों से मात दी। पहले खेलते हुए लीस्टरशायर की टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 123 रन पर सिमट गई। नॉटिंघमशायर ने इस टार्गेट को 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने सिर्फ 16 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली। बेन डकेत भी 23 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे।
तीसरे मैच में केंट ने समरसेट को 32 रनों से मात दी। पहले खेलते हुए केंट ने जॉर्डन कॉक्स के 94 रनों की बदौलत 202 रन बनाए। जवाब में समरसेट की टीम 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी।
चौथे मैच में हैम्पशायर ने ग्लेमोर्गन को 9 रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैम्पशायर ने 4 विकेट खोकर सिर्फ 134 रन बनाए। जवाब में ग्लेमोर्गन की टीम सिर्फ 125 रन पर सिमट गई। ब्रैड व्हील ने 5 विकेट लिए।
पांचवें मुकाबले में डरहम ने लंकाशायर को 2 विकेटों से हराया। पहले खेलते हुए लंकाशायर ने सिर्फ 130 रन बनाए। डरहम ने इस टार्गेट को 20वें ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
छठे मैच में यॉर्कशायर ने वारविकशायर को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी। पहले खेलते हुए वारविकशायर की टीम 16.5 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई। यॉर्कशायर ने टार्गेट को 12.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। एडम लिथ और डेविड मलान ने बेहतरीन पारी खेली।
सातवें मुकाबले में ग्लूस्टरशायर ने ससेक्स को 4 रनों से मात दी। ग्लूस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए। जवाब में ससेक्स 141 रन ही बना पाई।
आठवें मैच में एसेक्स ने मिडिलसेक्स को 61 रनों से हराया। पहले खेलते हुए एसेक्स ने 6 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में मिडिलसेक्स 125 रन पर ही सिमट गई।