टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) 2022 में शुक्रवार को कुल आठ मुकाबले खेले गए। इस दौरान लीसेस्टरशायर, वारविकशायर, नॉर्थम्पटनशायर, समरसेट, सरे, यॉर्कशायर, हैम्पशायर और एसेक्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
पहला मैच वोरस्टरशायर बनाम लीसेस्टरशायर खेला गया। इस मुकाबले में वोरस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116/9 का स्कोर बनाया। जवाब में लीसेस्टरशायर ने आरोन लिली की 38 गेंदों में नाबाद 68 रन की पारी की बदौलत 13 ओवर में ही दो विकेट पर 118 रन बनाकर जीत दर्ज की।
दूसरे मुकाबले में वारविकशायर ने नॉटिंघमशायर को 55 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम हैन की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत दो विकेट पर 261 रन बनाये। जवाब में नॉटिंघमशायर आठ गेंद शेष रहते 206 रन बनाकर ढेर हो गई।
तीसरे मैच में लंकाशायर को नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाशायर ने सात विकेट पर 153 रन बनाये। टिम डेविड ने 11 गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से 31 रनों की पारी खेली। जवाब में नॉर्थम्पटनशायर तीन विकेट खोकर 17वें ओवर में 154 रन बनाकर मैच जीत लिया।
चौथा मुकाबला समरसेट बनाम ग्लूस्टरशायर खेला गया। इस मैच में समरसेट ने 184/6 का स्कोर बनाया। जवाब में ग्लूस्टरशायर 177/8 का ही स्कोर बना पाई।
पांचवें मुकाबले में मिडिलसेक्स को सरे के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मिडिलसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाये। जवाब में सरे ने सुनील नारेन की 29 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी की बदौलत 16वें ओवर में ही 158 रन बनाकर जीत हासिल की।
छठवें मैच में डरहम को यॉर्कशायर के खिलाफ 65 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए यॉर्कशायर ने एडम लीथ के 46 गेंदों में 81 रन की बदौलत 201/5 का स्कोर बनाया। जवाब में डरहम की टीम 136/8 रन ही बना पाई।
सातवें मुकाबले में हैम्पशायर ने केंट को 54 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैमशायर ने जेम्स विन्स के 100 रनों की बदौलत तीन विकेट पर 221 रन बनाये। जवाब में केंट की टीम आठ विकेट पर 167 रन ही बना पाई।
आठवें मैच में एसेक्स ने 11 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसेक्स ने डेनियल सैम्स के 24 गेंदों में 71 रनों की बदौलत 244/7 का स्कोर बनाया। जवाब में मोहम्मद रिज़वान और रवि बोपारा की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद ससेक्स छह विकेट खोकर 233 रन ही बना पाई।